हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया डंपर, मंगलौर में बड़ा हादसा होने से टला, राहगीरों ने भागकर बचाई जान
रुड़की/मंगलौर : गुरुवार सुबह मंगलौर झबरेड़ा रोड पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है कि जमुना की रेत से भरा एक डंपर स्थानीय दुकान पर रेत उतारने पहुंचा था। रेत उतारते समय अचानक डंपर का पिछला हिस्सा ऊपर उठ गया और ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन और एलटी बिजली लाइन की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंपर के परखच्चे उड़ गए और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही डंपर की बॉडी ने बिजली की लाइन को छुआ, जोरदार धमाका हुआ और चिंगारियां उड़ने लगीं। आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई और सभी ने भागकर अपनी जान बचाई। गनीमत यह रही कि डंपर चालक और परिचालक को केवल मामूली चोटें आईं और कोई जनहानि नहीं हुई।

स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना बिजलीघर को दी, जिसके बाद अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए विद्युत आपूर्ति बंद कर दी। इससे बड़ा हादसा टल गया। मौके पर काफी देर तक सड़क पर जाम जैसी स्थिति बनी रही और लोगों में डर का माहौल दिखाई दिया। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि जिस स्थान पर डंपर रेत उतारने आया था, वहां लंबे समय से रेत का कारोबार चल रहा है। घटना के तुरंत बाद भी पुलिस को सूचना नहीं दी गई, जिस कारण पुलिस टीम मौके पर देरी से पहुंची। अब पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल का निरीक्षण किया है और जांच शुरू कर दी है।
मंगलौर पुलिस के अनुसार, मामले में यह जांच की जाएगी कि हादसा लापरवाही से हुआ या सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या रेत उतारने वाले स्थल के पास बिजली की लाइनों की ऊंचाई को लेकर कोई पूर्व चेतावनी या सुरक्षा उपाय किए गए थे या नहीं।हादसे के बाद से स्थानीय निवासी दहशत में हैं और उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी जगहों पर जहां बिजली की लाइनें नजदीक से गुजरती हैं, वहां रेत उतारने या भारी वाहनों के संचालन पर सख्त रोक लगाई जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
