नेपाल में 4.8 तीव्रता का भूकंप, लोगों में दहशत उत्तराखंड में भी झटके महसूस
काठमांडू/देहरादून : नेपाल के पश्चिमी हिस्से में रविवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र नेपाल के डोटी जिले के पास बताया जा रहा है। झटके इतने तेज़ थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप मापन केंद्र के अनुसार, भूकंप सुबह 6:42 बजे आया। इसका केंद्र सतह से करीब 15 किलोमीटर गहराई में था। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि झटके डोटी, बाजुरा, अछाम और बैतड़ी जिलों में सबसे अधिक महसूस किए गए। कुछ इलाकों में दीवारों में हल्की दरारें आई हैं।भूकंप के झटके भारत के उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों पिथौरागढ़, चंपावत, और बागेश्वर में भी महसूस किए गए। इन क्षेत्रों में लोग एहतियातन अपने घरों से बाहर निकल आए, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार का नुकसान दर्ज नहीं हुआ।
नेपाल सरकार ने आपदा प्रबंधन टीमों को सतर्क कर दिया है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और ज़रूरत पड़ने पर खुली जगहों में रहें। नेपाल के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सौभाग्य से झटके छोटे थे, लेकिन यह क्षेत्र भूकंप संवेदनशील जोन में आता है, इसलिए लगातार निगरानी की जा रही है।
विशेषज्ञों का कहना है कि हिमालयी क्षेत्र में प्लेटों की गतिविधि बढ़ रही है, जिससे आने वाले समय में छोटे-मोटे भूकंप सामान्य घटना बन सकते हैं। पिछले एक महीने में नेपाल में तीसरी बार झटके दर्ज किए गए हैं। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (USDMA) ने भी सीमावर्ती जिलों को सतर्क किया है। पिथौरागढ़ प्रशासन ने कहा कि “स्थिति सामान्य है, पर निगरानी बढ़ा दी गई है।”
लोगों में अब भी डर का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि झटके इतने तेज़ थे कि दरवाज़े और खिड़कियां हिलने लगीं, और कई लोग नींद से जागकर बाहर भागे।
