ऋषिकेश में स्वामी माधवाश्रम महाराज का आठवां निर्वाणोत्सव आयोजित

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: मायाकुंड स्थित शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम समाधि संस्थान, जनार्दन आश्रम दंडीवाड़ा में स्वामी माधवाश्रम महाराज का आठवां निर्वाणोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत पूज्य ब्रह्मलीन जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम जी की समाधि के विधिवत पूजन से हुई। इसके पश्चात आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पधारे संतों ने पूज्य महाराज के जीवन और उनके द्वारा सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में किए गए योगदान को याद किया। संतों ने कहा कि पूज्य महाराज का संपूर्ण जीवन वेद, गौशालाओं और वैदिक संस्कृति के संरक्षण व प्रसार के लिए समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि पूज्य महाराज के दिखाए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

विभिन्न प्रांतों से आए शिष्यों ने समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर आश्रम के प्रबंधक केशव स्वरूप ब्रह्मचारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

डंडी स्वामी विज्ञानानंद महाराज की अध्यक्षता में हुए इस निर्वाणोत्सव में डंडी स्वामी शिवेंद्र आश्रम, जगद्गुरु स्वामी दयाराम देवाचार्य दास महाराज, नरसिंह पीठाधीश्वर रसिक महाराज, पूज्य अभय चैतन्य मुनि, स्वामी अखंडानंद महाराज सहित अनेक संत उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में पूर्व महापौर अनिता ममगाईं, दिनेश चंद्र मास्टर, नरेंद्र नेगी, संजय सकलानी, आश्रम ट्रस्टी शैलेन्द्र मिश्रा, प्रबोध उनियाल, डॉ. जनार्दन प्रसाद कैरवान, आचार्य जितेंद्र भट्ट, सुभाष डोभाल, विनायक भट्ट, विपिन बहुगुणा, वैदिक ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष जगमोहन मिश्रा, महामंत्री आचार्य शिवप्रसाद सेमवाल, गंगाराम व्यास, डॉ. सतीश वत्सल, डॉ. सुनील पैन्यूली, उत्तराखंड विद्वत सभा देहरादून के विपिन डोभाल, कमलेश उनियाल, सत्य प्रसाद सेमवाल, मनोज नौटियाल, नवीन भट्ट, सुशीला सेमवाल, शिव प्रसाद उनियाल, आचार्य भक्तराज भट्ट, गिरीश मिश्रा, सुमित मिश्रा, घनश्याम नौटियाल, शंकर मणि भट्ट, मुकेश थपलियाल और प्रवेंद्र भट्ट सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

Ad