बिजली के तार-खंभे चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार, 1 फरार

- कोतवाली रायवाला क्षेत्रान्तर्गत विद्युत विभाग के खम्बे व तार चोरी करने की घटना को अजांम देने वाले 01 अभियुक्त व 02 महिलाओं अभियुक्ताओं को चोरी किये माल के साथ गिरफ्तार किया गया
रायवाला: दिनांक 03.08.25 को नरेश कुमार अवर अभियन्ता 33/11 के0वी0 GIS उपसंस्थान वीरभद्र ऋषिकेश द्वारा थाना रायवाला पर आकर एक किता तहरीर बाबत दिनांक 29.07.25 को अज्ञात चोर द्वारा खैरीकला, फ्लाई ओवर के नीचे 11 के०वी० MES रायवाला फीडर, के ACSR Raccoon Conductor लगभग 1200 मीटर एवं 04 लोहे के पोल को काटकर सरकारी सम्पत्ति चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में दी । सूचना पर तत्काल दिनांक 03.07.25 को थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 134/2025 अंतर्गत धारा 303(2) BNS व 136(1) विद्युत अधि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश द्वारा चोरी के अनावरण हेतु कुशल मार्गदर्शन विभिन्न अभियोगों में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था, उच्चाधिकारीगणों से प्राप्त आदेश-निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना रायवाला द्वारा उ0नि0 आदित्य सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्तो की तलाश की जा रही थी दौराने गश्त/तलाश सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना ई- आटो रिक्शा में चोरी किये गये 16 बन्डल तार व 8 बिजली के खम्भो के कटे हुये पाइप सहित 01अभियुक्त व 02 महिलाओ अभियुक्ताओ को तीन पानी फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो एक साथी अंधेरे व जंगल का फाईदा उठाकर भाग गया । इस प्रकार अभियोग में 317(2), 3(5) BNS की बढौतरी की गयी है। अभियुक्तगणो द्वारा पूछताछ पर बताया कि हम लोग चोरी किये गये तारो के बण्डल बनाकर तथा खम्बो को काटकर उनके पाईप के टुकडे बनाकर जंगल में छिपाकर चले गये थे आज हम इसे लेने आये थे । अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण –
1. मनोज रावत पुत्र स्व0 लक्ष्मण सिंह रावत निवासी रेशम माजरी डोईवाला देहरादून, उम्र – 45 वर्ष मूल पता – एमडीडीए कालोनी देहरादून
2.सरिता पत्नी कमलू निवासी केशवपुरी बस्ती, थाना डोईवाला देहरादून उम्र – 25 वर्ष,
3. कलादेवी उर्फ संगीता पत्नी राजू साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला देहरादून उम्र – 35 वर्ष
फरार अभियुक्त का विवरण –
1.अर्जुन पुत्र बुद्धु सिंह निवासी केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला देहरादून ।
विवरण बरामदगी –
1- 16 बण्डल तार
2- 08 बिजली के खम्भो के कटे हुये पाइप
3- ई- आटो रिक्शा UK 07 TA- 3771
अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास का विवरण –
1.मु0अ0सं0 – 07/22 धारा 380/411/454 भा0द0वि0 बनाम कलावती उर्फ संगीता थाना रानीपोखरी देहरादून
पुलिस टीम –
1- उ0नि0 आदित्य सैनी
2- का0 1161 अनित
3-का0 1566 हंसराज
4-का0 1696 नन्दकिशोर
5-म0का0 33 रितु
