ऋषिकेश में हाथी का आतंक! IDPL ग्राउंड में मॉर्निंग वॉकर्स के सामने आया गजराज

Ad
खबर शेयर करें -

ऋषिकेश : IDPL कैम्पस के अन्दर गोल चक्कर एक पास एक हाथी दिखने से सनसनी फ़ैल गयी शनिवार सुबह. सुबह के समय काफी लोग जिनमें महिलायें भी थी उनके सामने अचानक हाथी आ गया. विशालकाय हाथी देख लोग खौफ में आ गए. कई वहीँ से वापस घर की तरफ आ गए. आगे वाक् के लिए नहीं गए. बताया जा रहा है कई दिन से हाथी GM कोठी के जंगलों में रह रहा है. हाथी सुबह सुबह बतया जा रहा है लक्कड़ घाट की तरफ से पानी पी कर आ रहा था. फिर अचानक सडक पर दिखा तो लोग घबरा गए. कई महिलायें डरी हुई थी, हांफती हुई वापस घर की दौड़ लगाते हुए दिखी. सुबह वाक् करने गए पूर्व सैनिक विनोद खंडूरी ने बताया हम जैसे गोल चक्कर से पहले पहुंचे थे अचानक सामने हाथी दिखाई दिया. हम वहीँ से वापस घर आ गए. इससे पहले कुछ दिन पहले २० बीघा, मीरा नगर, बापू ग्राम इलाके हाथी घुस गया था. २० बीघा में एक वेडिंग पोइंग की दीवार तोड़ गया था.

Ad