विधायक की वार्षिक शैक्षणिक यात्रा पहल से छात्रों में उत्साह
देहरादून : देवप्रयाग क्षेत्र के मेधावी छात्रों के लिए सोमवार का दिन बेहद खास रहा, जब वे अपनी शैक्षणिक यात्रा के दौरान दिल्ली में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के आवास पहुंचे। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देवप्रयाग के विधायक द्वारा मेधावी छात्रों को देशभर के प्रमुख शहरों और राष्ट्रीय महत्व के स्थलों के भ्रमण पर ले जाने की योजना के तहत यह यात्रा आयोजित की गई थी। दिल्ली पहुंचने पर सांसद अनिल बलूनी ने छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनसे विस्तृत संवाद किया। उन्होंने बच्चों को भविष्य में राष्ट्र निर्माण की दिशा में सार्थक योगदान देने, शिक्षा के प्रति दृढ़ संकल्पित रहने और निरंतर आत्मविकास की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। बलूनी ने छात्रों को बताया कि देश के विकास में युवाओं की भूमिका केंद्रीय है और आधुनिक भारत नवाचार, विज्ञान, तकनीक और उद्यमशीलता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने छात्रों को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करने की सलाह दी।

देवप्रयाग के विधायक पिछले कई वर्षों से मेधावी छात्रों को देश के विभिन्न भागों के भ्रमण पर लेकर जाते हैं, जिससे छात्रों को कक्षा की सीमाओं से बाहर निकलकर प्रायोगिक ज्ञान और व्यापक दृष्टिकोण प्राप्त होता है। इस यात्रा में दिल्ली सहित कई ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक स्थलों का भ्रमण शामिल है। यात्रा का उद्देश्य छात्रों को राष्ट्रीय संस्थाओं, संसद भवन, लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं तथा देश की विविधता से सीधे जुड़ने का अवसर उपलब्ध कराना है।
दिल्ली भ्रमण के दौरान छात्रों ने संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, इंडिया गेट, शहीद स्थल और विभिन्न संग्रहालयों का दौरा किया। कई छात्रों ने कहा कि यह उनके जीवन का पहला अवसर था जब वे इतने नजदीक से संसदीय कार्यप्रणाली और देश की प्रशासनिक संरचना को समझ पाए। छात्रों ने सांसद बलूनी से मुलाकात को यादगार अनुभव बताते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन ने उन्हें आगे बढ़ने की नई प्रेरणा दी है। छात्रों ने विधायक का भी आभार व्यक्त किया कि उन्होंने मेधावी छात्रों के लिए इस अनोखी शिक्षा पहचान यात्रा की परंपरा को लगातार जारी रखा है।
अभिभावकों और शिक्षकों का कहना है कि इस प्रकार की यात्राएं छात्रों के व्यक्तित्व विकास और आत्मविश्वास को मजबूत करती हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्र भी बड़े मंचों और राष्ट्रीय व्यवस्था को नजदीक से समझ पाते हैं।देवप्रयाग विधायक की यह वार्षिक पहल न सिर्फ मेधावी छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रही है, बल्कि क्षेत्र में शिक्षा के स्तर व प्रतिस्पर्धात्मक भावना को भी निरंतर प्रोत्साहित कर रही है।
