पूर्व सैनिकों ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
रायवाला: 26 जनवरी शुक्रवार को स्वतंत्र भारत के 75वां गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक संगठन ब्लॉक रायवाला की समस्त कार्यकारिणी पदाधिकारियों, सदस्य, वीरांगनाओ, वीर नारियों युद्ध विधवाओं सैनिक आश्रितों एवं समस्त क्षेत्र रायवाला के पूर्व सैनिकों द्वारा सैनिक भवन जरनल विपिन रावत स्मृति भवन हाट बाजार प्रतीत नगर में बड़े धूम धाम से मनाया गया ।
बडी़ सख्या में पूर्वसैनिक ओर अर्द्ध सैनिक, वीर नारियों ने उपस्थिति दर्ज की ध्वजा रोहण ह. अभय राम साहब के द्वारा किया गया। जिसके बाद राष्ट्रीय तथा मिष्ठान वितरित किया गया ।
संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र दत्त जोशी ने बताया कि बिभिन्न मुदों परचर्चा की गई जैसे आगामी लोकसभा, निर्वाचन, पंचायत चुनाव, रायवाला रेलवे फाटक, ओवर बृज निर्माण, एवं विधुत विभाग द्वारा कार्यालय किराये के मकान पर नेपाली फार्म में चलाये जने से होने वाली असुविधाएं जबकि स्थाई भवन विधुत विभाग रायवाला मे बना हुआ है, किराया पर संचालन करना शासन प्रशासन की आर्थिकी हानि के साथ साथ लापरवाही को भी दर्शाता है, बिभिन्न मुदों परचर्चा के बाद संगठन की बैठक को विराम दिया गया।
इस अवसर में ह.अभय राम,दिव्यांग -शुरेशा नन्द देवराड़ी, मोहन सती, मोहन सिहं, कै.ज्ञान सिंह, कै.दानू, सु.हुकमसिंह नेगी, कै. हर्षमणी, कै.गगां प्रसाद उनियाल, ह.मिट्ठन सिहं, सु.जगमोहनरावत, कै.मदन सिंह, म.प्रति.अ.उर्मिला नौटियाल, अनीता जुगलान, भागीरथी रतूड़ी, वीरनारी जसोदा कैंतुरा, ऊषादेवी, सुदामा देवी, कै. ऋषिराम शर्मा, ह.पी.यस.रावत उपाध्यक्ष, कै.मनोहर लाल ध्यानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सैंकडों पूर्वसैनिक मौजूद रहे।