ओंकारानंद सरस्वती निलयम स्कूल, मुनिकीरेती में रोमांचक मुकाबलों का आयोजन
ऋषिकेश/मुनिकीरेती : ओंकारानंद सरस्वती निलयम स्कूल, मुनिकीरेती में 26वीं अंतर विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। तीन दिनों तक चले इस आयोजन में क्षेत्र के नामी स्कूलों की दर्जनों टीमों ने भाग लिया और प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल, टीमवर्क और खेलभावना का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता टीमों को सम्मानित किया गया, वहीं दर्शकों ने भी खिलाड़ियों के जोश और संघर्षपूर्ण खेल की जमकर सराहना की। बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में चार्ल्स वन स्कूल और एक अन्य मजबूत टीम के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। दोनों टीमों ने शुरुआत से ही एक-दूसरे पर बढ़त बनाने का प्रयास किया। पहले सेट में मामूली अंतर से जीत हासिल कर चार्ल्स वन स्कूल ने मनोबल बढ़ाया। दूसरे सेट में प्रतिद्वंद्वी टीम ने जोरदार वापसी की, लेकिन निर्णायक क्षणों में चार्ल्स वन के खिलाड़ियों ने बेहतर संयम और रणनीति दिखाते हुए अंक अपने नाम किए।टीम के कप्तान ने बेहतरीन नेतृत्व दिखाया, जबकि स्पाइक और सर्विस में खिलाड़ियों की सटीकता दर्शकों को रोमांचित करती रही। निर्णायक सेट में चार्ल्स वन स्कूल ने 25 ,18 से जीत दर्ज करते हुए बालक वर्ग के चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया।

इसी प्रकार बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में आर्मी स्कूल, रायवाला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। खेल की शुरुआत से ही आर्मी स्कूल की टीम ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली थी। खिलाड़ियों ने तेज सर्विस, बेहतरीन ब्लॉक और लगातार आक्रामक स्मैश के दम पर विरोधी टीम को संघर्ष करने का ज्यादा मौका नहीं दिया।पहले सेट में 25–16 की जीत के बाद टीम का आत्मविश्वास और बढ़ गया। दूसरे सेट में विरोधी टीम ने कुछ शानदार रिटर्न से मुकाबले को रोमांचक बनाने की कोशिश की, लेकिन आर्मी स्कूल रायवाला की संतुलित रणनीति और अनुशासनपूर्ण खेल के आगे उन्हें झुकना पड़ा। अंततः आर्मी स्कूल की प्रतिभाशाली बालिका टीम ने सीधे दो सेटों में जीत दर्ज कर चैंपियनशिप अपने नाम की।
समापन समारोह के दौरान विद्यालय के प्राचार्य, खेल प्रशिक्षकों तथा अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए। अतिथियों ने खिलाड़ियों के समर्पण, परिश्रम और अनुशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ छात्रों में खेल के प्रति रुचि और आत्मविश्वास बढ़ाने में अत्यंत सहायक होती हैं।विद्यालय प्रबंधन की ओर से बताया गया कि वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को खेल गतिविधियों से जोड़कर उनके सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है। आयोजन में निर्णायकों, तकनीकी सहायकों और स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मुनिकीरेती और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक और अभिभावक मैच देखने पहुंचे। रोमांचक फाइनल मुकाबलों के दौरान दर्शकों में खासा उत्साह देखा गया। खिलाड़ियों के हर शानदार पॉइंट पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। 3 दिनों तक चले इस आयोजन ने न केवल युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया, बल्कि विद्यालयों के बीच खेल के क्षेत्र में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और सहयोग की भावना को भी सुदृढ़ किया।
