सोनभद्र में पारिवारिक कलह ने ली तीन जिंदगियाँ, पति-पत्नी और बच्चे ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश : सोनभद्र जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ पारिवारिक कलह के चलते एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने आत्महत्या कर ली। मृतकों में पति, पत्नी और उनका मासूम बच्चा शामिल हैं। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, घटना सोनभद्र जिले के एक ग्रामीण क्षेत्र की है, जहाँ पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि घरेलू झगड़े से परेशान होकर दंपती ने शनिवार देर रात यह चरम कदम उठा लिया। सुबह जब काफी देर तक घर का दरवाज़ा नहीं खुला, तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुँची पुलिस ने दरवाज़ा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, तो तीनों के शव एक साथ पड़े मिले। घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक जांच में पुलिस पारिवारिक कलह को ही आत्महत्या की मुख्य वजह मान रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। वहीं, इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय लोग परिवार की आपसी अनबन को इस त्रासदी का कारण बता रहे हैं।
