जयपुर SMS अस्पताल में भीषण आग: ICU में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 8 मरीजों की मौत

जयपुर : 6 अक्टूबर — राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल में रविवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में आठ मरीजों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य मरीजों को दम घुटने और जलने से गंभीर हालत में अन्य वार्डों में शिफ्ट किया गया है।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगते ही अस्पताल स्टाफ ने तुरंत मरीजों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन घना धुआँ फैल जाने से राहत कार्यों में काफी दिक्कतें आईं।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि आग लगने का कारण प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पूरे मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
इस दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “जयपुर के SMS अस्पताल में आग की घटना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।”
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी घटना पर दुख जताते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और घायल मरीजों के इलाज में कोई कमी नहीं रखी जाएगी
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पतालों में सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जानी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
फिलहाल SMS अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और प्रशासन ने आग की वजह से प्रभावित हिस्से को सील कर दिया है।
