IDPL पुलिस चौकी परिसर में लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू


ऋषिकेश : IDPL चौकी परिसर में लगी आग। कई गाडियां चपेट में आई आग के। दमकल विभाग की टीम ने बुझाई आग।
बुधवार को IDPL चौकी परिसर में आग लग गयी।चौकी के दाएं तरफ झाड़ियां थी वहीं पुरानी, ऐक्सिडेंट में जब्त की हुई कई कारें भी रखी हुई हैं। आग बताया जा रहा है झाड़ियों से वाहनों तक पहुची। 2, 3 वाहनों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। दमकल को 11 बजे लगभग सूचना मिली, 10 मिनट में टीम आग बुझाने पहुंच गई थीं । एक गाड़ी दमकल की पहुंची उसने आग पर पाया। आपको बता दें इससे पहले भी चौकी परिसर में कुछ महीने पहले भी आग लगी थी। उस समय दूसरी तरफ चौकी के बाएँ तरफ लगी थी। इस बार दाएं तरफ लगी है।आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है।
