मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम अदिति, द्वितीय प्रिया और तृतीय स्थान पर ईशा

खबर शेयर करें -

त्यौहारों के इस पावन महीने में मेंहदी लगाने का अपना ही महत्व है, माताएं और बहनें इस समय मेंहदी लगाती है, तीज, रक्षाबंधन और सावन का महीना जो है।

इसी अवसर को देखते हुए शनिवार को पं ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन परिसर में एनएसयूआई द्वारा आयोजित निःशुल्क मेहंदी कैम्प और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने कहा कि लगातार एनएसयूआई द्वारा छात्र हितों में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम कराएं जा रहे हैं व छात्र हितो को देखते हुए एनएसयूआई लगातार छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन करने का प्रयास करती रहतीं है।

छात्र नेता वैभव रावत ने कहा कि मेहंदी कार्यक्रम के साथ-साथ छात्राओं के साथ राखी कार्यक्रम भी किया गया ऐसे ही निरंतर एनएसयूआई छात्राएं एवं छात्रों के लिए कार्य करती रहेगी।

छात्र नेता मानव रावत ने कहा कि मेहंदी प्रतियोगिता में कई छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सबसे अच्छी मेहंदी लगाने पर अदिति चौहान प्रथम पुरस्कार ₹1800 द्वितीय पुरस्कार प्रिया ₹800, तृतीय पुरस्कार ईशा ₹500 व सांतुना पुरस्कार अंशिका के रूप में 300 भेंट दी गई।


कार्यक्रम में मानसी सती, साक्षी, सलोनी, अंजली, शोनाली भंडारी, जानवी, शालनी, ईशा, सुषमा, सोनिया, सुष्मिता जोशी, रेनू, निभी, सोनम, ऋद्धि, माधवी, प्रिया, स्वेता, अंशिका, आदि मौजूद थे।