केदारनाथ-बद्रीनाथ में सीजन की पहली बर्फबारी, चारधाम में छाई ठंड की सफेद चादर

खबर शेयर करें -

देहरादून : उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। रविवार सुबह जैसे ही केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की ऊँची चोटियों पर बादल छाए, कुछ ही देर में हल्की बर्फबारी शुरू हो गई। बर्फ की सफेद चादर से ढकी पहाड़ियाँ देखते ही देखते स्वर्ग जैसी लगने लगीं। ठंडी हवाओं के साथ तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे श्रद्धालु और स्थानीय लोग ठिठुरते नजर आए।

रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से ही घने बादल और तेज़ हवा चल रही थी। करीब सुबह सात बजे से मौसम अचानक बदला और बर्फ के फाहे गिरने लगे। केदारनाथ धाम में मंदिर परिसर और आसपास की पहाड़ियों पर बर्फ की हल्की परत जम गई। वहीं बद्रीनाथ धाम में भी तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।चारधाम यात्रा के अंतिम चरण में पहुंचे श्रद्धालु इस बर्फबारी को आशीर्वाद स्वरूप अनुभव कर रहे हैं। दिल्ली से आई श्रद्धालु अंजलि शर्मा ने बताया भगवान के दर्शन के साथ बर्फबारी देखना सच में जीवन का सबसे सुंदर अनुभव है। ये पल हमेशा याद रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि अगले दो से तीन दिनों तक राज्य के ऊंचाई वाले जिलों पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। वहीं निचले इलाकों जैसे देहरादून, टिहरी और पौड़ी में हल्की बारिश और कोहरा पड़ने की संभावना है।

ठंड बढ़ने से स्थानीय बाजारों में गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है। होटल व्यवसायियों ने बताया कि जैसे ही बर्फबारी शुरू हुई, पर्यटकों के फोन और बुकिंग बढ़ने लगीं। पर्यटन विभाग के अनुसार, नवंबर के पहले सप्ताह तक बर्फबारी देखने के लिए देशभर से सैकड़ों सैलानियों के पहुंचने की संभावना है।चमोली जिले के डीएम ने बताया कि प्रशासन ने सभी मुख्य सड़क मार्गों पर बर्फ हटाने और फिसलन रोकने के निर्देश दे दिए हैं। BRO की टीमें बद्रीनाथ और हेमकुंड मार्ग पर तैनात की गई हैं ताकि यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो।

स्थानीय पुजारियों ने बताया कि जैसे-जैसे बर्फबारी बढ़ेगी, मंदिरों के कपाट बंद करने की प्रक्रिया भी तेज की जाएगी। मौसम की इस करवट ने चारधाम यात्रा के अंतिम दिनों को और भी पवित्र और रोमांचक बना दिया है।

पर्यटकों का कहना है कि “उत्तराखंड की असली सुंदरता तभी दिखती है जब पहाड़ों पर पहली बर्फ गिरती है।” फिलहाल, केदारनाथ और बद्रीनाथ में बर्फबारी से ठंडक के साथ रौनक भी लौट आई है।

Ad