ऋषिकेश के सरस्वती विद्या मंदिर की लोकनृत्य टीम का मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आवास विकास, ऋषिकेश की लोकनृत्य टीम का अखिल भारतीय संस्कृति महोत्सव में भाग लेने के लिए सीतामढ़ी (बिहार) जाते समय मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया।

भारतीय रेलवे, मुरादाबाद मंडल के महाप्रबंधक ने स्वयं टीम के पहुंचने पर पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर टीम प्रभारी वरिष्ठ आचार्या आरती बड़ौनी, सह-प्रभारी रविंद्र परमार तथा साथ रहे वरिष्ठ आचार्यों को रेलवे प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान एक विशेष पहल के तहत, यात्रियों, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए रेलवे परिसर में शुरू की गई बैटरी चालित वाहन सेवा का शुभारंभ आरती बड़ौनी द्वारा रिबन काटकर किया गया।

विद्यालय परिवार ने भारतीय रेलवे और मुरादाबाद मंडल के महाप्रबंधक का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए आगामी यात्रा के लिए शुभकामनाएँ दीं।

Ad