पूर्व महापौर अनिता ममगाईं को रेड क्रॉस ने बनाया आजीवन सदस्य, जरूरतमंदों में किया तिरपाल-कंबल वितरण

खबर शेयर करें -
  • प्रतिष्ठित  रेड क्रॉस सोसाइटी ने मुझे आजीवन सदस्य नामित किया है, इसका लिए मैं आभार जताती हूँ : अनिता ममगाईं
  • आज से समाज में लोगों की मदद करने का एक और कार्य शुरू हुआ है, मैं विश्वास दिलाती हूँ पात्र लोगों तक हम पहुचेंगे और मदद करेंगे : अनिता ममगाईं

ऋषिकेश :  पूर्व महापौर ऋषिकेश अनिता ममगाईं के प्रयासों एवं रेड क्रॉस के माध्यम से तिरपाल और कम्बल वितरण जरुरतमंदों को किया गया.  मालवीय नगर एवं गीता नगर में हुआ वितरण कार्यक्रम आयोजित. लम्बे समय से प्रयासों में लगी  पूर्व मेयर  अनिता  ममगाईं   एवं Red Cross (रेड क्रॉस) जरुरतमंदों की मदद के लिए आगे आये.  इनमें कई लोग ऐसे थे जो केवल प्लास्टिक की पन्नी की छत के नीचे रहने को मजबूर थे. ऐसे में उन्हें काफी समस्या हो रही थी. कई की  गौशाला थी, उन्हें दिक्कत हो रही थी. साथ ही कई रेहड़ी पटरी लगाते हैं उन्हें भी  मदद की गयी.  ऐसे समय में उन्हें  तिरपाल एवं कंबल वितरण किया गया.  ममगाईं ने इस अवसर पर कहा, मुझे ख़ुशी है हम समाज के लिए कुछ अच्छा  कर पा रहे हैं. जब मैं महापौर थी कोरोना काल के दौरान, हमने जब भी आग्रह किया रेड क्रॉस सोसाइटी से हमें सोसाइटी ने सहयोग किया. सोसाइटी पूरे विश्व में आपदा, संकट, आपातकाल के समय  ऐसे जगह पहुँचती है जहाँ पर कोई नहीं पहुँच पाता है.

कोरोना काल के दौरान हम पात्र लोगों तक पहुंचे और जितना भी बन सकता था सहयोग और  मदद की. मैं  आजीवन सदस्यता देने  के लिए सोसाइटी का आभार जताती हूँ. साथ ही उन्हूने कहा,  आज  हमने समाज में पात्र लोगों की मदद और सहयोग करने के लिए  जो कार्य शुरू किया है  वह आगे भी निरंतर जारी रहेगा. ऐसा मैं विश्वास दिलाती हूँ. इस दौरान, सोसाइटी द्वारा  कोरोना काल में लगातार प्रतिष्ठित  रेड क्रॉस के सहयोग से पात्र लोगों की मदद और सहयोग करने के एवज में आजीवन  सदस्यता का कार्ड उन्हें  हैण्ड ओवर किया गया. कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर हरीश चंद्र शर्मा प्रभारी महासचिव के निर्देशन में मुंशी चौमवाल राज्य आपदा प्रबंधन समन्वयक, आशीष नेगी, लेखाकार,  जगबीर रावत भारतीय रेडक्रास समिति उत्तराखंड राज्य शाखा देहरादून ने इस पुण्य कार्य को पूरा करने में सहयोग दिया. साथ ही   पार्षद राजेश कोटियाल, पूर्व पार्षद विजय बडोनी एवं अन्य  स्थानीय लोग इस अवसर पर मौजूद रहे.

Ad