पूर्व मंत्री डा. अग्रवाल नवाबवाला में स्थानीय लोगों की समस्या को जानने पहुंचे

Ad
खबर शेयर करें -

रायवाला 20 अप्रैल 2025 । क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने नवाबवाला में गूल से लोगों के घरो में पानी आने पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मौके पर निर्देशित किया। उन्होंने गूल मरम्मत तथा पानी की रोकथाम के लिये कदम उठाने को कहा।

बीती देर सांय पूर्व मंत्री डा. अग्रवाल नवाबवाला में स्थानीय लोगों की समस्या को जानने पहुंचे। यहां स्थानीय लोगों ने बताया कि जंगल से सटी गूल जो सिंचाई विभाग के अंतर्गत आती है, उसमें से पानी ओवरफ्लो होकर स्थानीय लोगों के घरो में पहुंच रहा है, जिसके चलते रात्रिकाल में लोग अपने घरों में न रहकर सुरक्षित स्थानों पर चले जाते है।

स्थानीय लोगों की समस्या को गंभीर पाकर डा. अग्रवाल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर स्थिति जानी। उन्होंने पाया कि गूल की मरम्मत होने पर पानी की सही निकासी हो सकती है और पानी का उपयोग सिंचाई के कार्यों में किया जा सकता है, इससे पानी लोगों के घरों में भी नहीं पहुंचेगा।

डा. अग्रवाल ने मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता सुरेंद्र श्रीकोटी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि गूल की मरम्मत शीघ्र की जाए। जिससे किसानों तथा आसपास के घरों में पानी पहुंचने की समस्या दूर हो। साथ ही गूल की व्यवस्था ठीक होगी तो स्वभाविक रूप से उसके पानी का उपयोग सिंचाई के कार्यों में होगा।

इस अवसर पर सोबन सिंह कैंतुरा, हरीश कक्कड़, अनिता राणा, सपना मल्ल, रेनुका क्षेत्री, संगीता गुरूंग, किशन थापा, जगदीश थापा, शकुन क्षेत्री, लक्ष्मी बहादुर, राजू भंडारी, पुष्पा मल्ल, विजय गुरूंग, रूकमणी थापा, जीत बहादुर, बुद्धि बहादुर थापा, सुशीला नेगी आदि उपस्थित रहे।

Ad