पूर्व सैनिको ने रायवाला थाना प्रभारी जितेंद्र चौधरी IPS (प्रशिक्षु) से बैठक कर क्षेत्र की अनेक समस्याओं पर की चर्चा

खबर शेयर करें -

रायवाला: दिनांक 17 मई 2024 शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक थाना रायवाला आई. पी. एस. जितेंद्र कुमार (प्रशिक्षु) चौधरी के साथ उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक संगठन की शिष्टाचार भेंट कर एक बैठक की।

जिसमें क्षेत्र की अनेक समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की है। नशाखोरी, बढ़ते हुये अपराध, बाहरी प्रान्तो से आने वाले आपराधिक प्रवृत्तियों के अजनबी, चोरी, लूटपाट, अपहरण, अवैध निर्माण, सड़को के किनारे अवैध कब्जा, दुर्घटनाओं के कारण का निराश्रित पशुओं को कान्जी हाउस गौशाला में स्थानान्तरण करना, चौराहों और आवश्यक जगहों पर सी.सी.टी वी कैमरों की व्यवस्था, पुलिस प्रशासन द्वारा पेट्रोलिंग होना चिह्नित स्थानो पर आदि ज्वलन्त मुद्दों पर बिस्तृत चर्चा की है।

अध्यक्ष देवेंद्र दत्त जोशी ने कहा आपसी सहयोग सहृदयता आम समाज की सहभागिता से करने का निर्णय लिया गया संगठन हमेशा क्षेत्र के सामाजिक विकास के लिये वचन बन्ध है । विगत वर्षों से संगठन क्षेत्र रायवाला के विकास में अपनी पूर्ण सहभागिता निभा रहा है।

सैनिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि थाना प्रभारी निरीक्षक आई. पी.यस.जितेन्द्र चौधरी केन्द्रीय उपाध्यक्ष कै.जी.पी.उनियाल, महिला अध्यक्ष उर्मिला नौटियाल, जिलापंचायत दिव्या बेलवाल, ऊषा नेगी, भागीरथी रतूड़ी, कै मथुरा प्रसाद जशोला, कै मदन सिंह रावत, सु. बिजेंद्र कैंन्तुरा, सै.मै.कैप्टन ज्ञान सिंह राणा उपाध्यक्ष ह.पी.यस.रावत महासचिव महेश मल, कोषाध्यक्ष सु.अमर सिंह चौहान, ह.विजय भण्डारी, ग्राम पंचायत खाण्डगांव प्रधान ह.शंकरदयाल धनाई, संयोजक ह.मिट्ठन सिंह कण्डियाल,,ह.सुरेंद्र नेगी कै जगमोहन कै विजय पाल राणा, ह.सोवत सिंह भण्डारी, सहित पूर्व सैनिक उपस्थित थे।