रायवाला में श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
रायवाला : रायवाला स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल के स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अस्पताल के तीन वर्ष पूर्ण होने की खुशी में विविध रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्होंने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हरिद्वार जिला प्रचारक राजेश शुक्ला और देव संस्कृति विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ. उमाकांत शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल द्वारा तीन वर्षों में की गई सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान न केवल आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कर रहा है, बल्कि गरीब और जरूरतमंद वर्ग के लिए सच्चे अर्थों में जीवनदान केंद्र बन गया है।

अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रगति दास ने इस मौके पर वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि अस्पताल में पिछले तीन वर्षों के दौरान 2000 से अधिक नवजात शिशुओं का सुरक्षित प्रसव कराया गया है। इसके अलावा अस्पताल ने हजारों मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराईं, जिससे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा मिली है।
कार्यक्रम में ऋषिकेश नगर निगम के महापौर संभोग पासवान ने अस्पताल की सराहना करते हुए कहा कि श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल गरीबों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां की स्वास्थ्य सेवाएं उत्कृष्ट हैं और इसका लाभ समाज के सभी वर्गों को मिल रहा है। समारोह में अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ और चिकित्सा कर्मियों ने मिलकर आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, गीत, नृत्य और लघु नाटिकाएं प्रस्तुत कीं। इन प्रस्तुतियों ने समाज सेवा, मातृत्व और स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान दर्शक भावविभोर हो उठे और कलाकारों का उत्साहवर्धन तालियों की गड़गड़ाहट से किया।

समारोह में स्थानीय गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों और अस्पताल कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया और अस्पताल परिवार ने आने वाले वर्षों में और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का संकल्प लिया।
