भाजपा के सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित हुआ नि:शुल्क रक्तदान शिविर

- मंडल अध्यक्ष ग्रामीण, भाजपा नरेन्द्रनगर, रमेश पुंडीर की अध्यक्षता की आयोजित हुआ शिविर
- रक्तदान शिविर पहली बार लगा तपोवन में, आम जन ने की तारीफ, २० यूनिट रक्त दान हुआ
- अर्जुन दवांण (कार्यक्रम संयोजक) जिला सह सयोंजक, सेवा पखवाड़ा टिहरी गढ़वाल रहे
मुनि की रेती : नगर पंचायत तपोवन में शुक्रवार को सेवा पखवाड़ा के अवसर पर, नरेंद्रनगर ग्रामीण मंडल के अंतर्गत, मंडल अध्यक्ष रमेश पुंडीर के अध्यक्षता में निशुल्क रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितम्बर) से लेकर 2 अक्टूबर तक चल रहे सेवा कार्यक्रमों के अंतर्गत 19 सितम्बर को आयुष्मान हॉस्पिटल, तपोवन में माँ गंगा ब्लड टीम द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शुक्रवार को आयोजित हुए इस अवसर पर लगभग 20 यूनिट रक्तदान कर मानवता की सेवा की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दीक्षा राणा , सिद्धार्थ राणा तथा नगर पंचायत तपोवन की अध्यक्ष विनीता बिष्ट , विकासखंड नरेंद्रनगर की ज्येष्ठ प्रमुख गीता दवांण ,मंडलमहामंत्री जयंत शर्मा , मंडल उपाध्यक्ष कुंदन ,मंडल कोषाध्यक्ष गोपाल सिंह, मंडल मंत्री किशन रावत , सभासद पति मकान सिंह भंडारी , सभासद पति नरेंद्र सिंह बिष्ट , सभासद नरेंद्र सिंह कैंतुरा, लेखराज भंडारी कविता कंडवाल उपस्थित रहे।विशेष उल्लेखनीय है कि हमारे नगर पंचायत क्षेत्र में पहली बार इस प्रकार का रक्तदान शिविर आयोजित हुआ।मंडल अध्यक्ष रमेश पुन्डीर ने भी अपना रक्तदान किया नगर पंचायत अध्यक्ष तपोवन की विनीता बिष्ट और ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गीता दवांण ने पहली बार रक्तदान कर इस पुण्य कार्य में भागीदारी निभाई। निर्विरोध प्रधान बडीर के विशाल राणा ने भी रक्तदान कर समाज सेवा में सराहनीय योगदान दिया।पुंडीर ने इस अवसर पर कहा, अच्छा लगा रक्तदान कर, कई लोगो ने पहली बार रक्तदान किया, वे उम्मीद है आगे भी करंगे. एक आदमी के रक्तदान से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है. यहाँ पर आज पूरी टीम ने मिलकर इस सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाया। यह रक्तदान शिविर अत्यंत प्रेरणादायी और सराहनीय रहा।
