हरिपुर कलां में जरूरतमंदों के लिए निशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर

खबर शेयर करें -

रायवाला। हरिपुर कलां में ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट द्वारा स्व सजग सक्षम युवा केन्द्र वंचित युवाओं को निशुल्क कंप्यूटर कंप्यूटर ट्रेनिंग देने के लिए खोला गया। एक रुपए फाउडेशन के सहयोग से हरिपुर कलां में इस नेक व धर्मार्थ कार्य की शुरुवात हुई है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एक रुपए फाउडेशन संस्थापक पांशुल भट्ट, स्वाति भट्ट, ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरी ओम शर्मा ज्ञानी , नरेश उनियाल जिला विभाग संयोजक बजरंग दल व क्षेत्र के सम्मानित वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद भट्ट व रविंद्र भट्ट आदि शामिल हुए।

ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरी ओम शर्मा ज्ञानी ने कहा कि कंप्यूटर ज्ञान आज की बुनियादी जरूरत है व बिना इस ज्ञान के आगे बढ़ पाना संभव नहीं है, यह अभी एक शुरुआत है पूरे उत्तराखंड संस्था वंचित युवाओं के लिए मामूली शुल्क पर व्हाट्सएप द्वारा कैरियर कॉन्सलिन्ग की परियोजना शुरू करने जा रही है जिसमें विषय विशेषज्ञों द्वारा युवाओं व उनके अभिभावकों के शिक्षा, नौकरी, कॉलेज, इंस्टीट्यूट व विषय का चुनाव आदि के शंकाओं का समाधान वॉट्सएप द्वारा किया जायेगा।


संस्था के कोषाध्यक्ष विशाल भट्ट ने कहा कि हमें मिलकर शिक्षित और काबिल के बीच अंतर को समझना पड़ेगा ताकि हमारे युवा हर परिस्थिति के लिए तैयार रहे, उन्होंने समाज से अपील की आप सब अपने दिलों को खोलकर ऐसे कार्यों के लिए आगे आए की प्रदेश की पलायन व बेरोजगारी की समस्या का समाधान निकल सके। नरेश उनियाल जी ने कहा की युवाओं को धर्म शिक्षा व संस्कार ही बचा सकते है, जितना ज्यादा हो युवा पीढ़ी को इनसे जुड़े रहना चाहिए।


इस अवसर पर विशेष रूप से वार्ड मेंबर पूजा ग्वाडी ,जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख गौरव सैन, प्रखंड संयोजक हरी ओम कुशवाहा, सौरभ एवं दुर्गेश के अलावा काफी संख्या में मातृशक्ति एवं युवा उपस्थित रहे।