दुबई संकट से मुक्ति! एसएसपी मणिकांत मिश्रा की सूझबूझ से फंसे युवक को मिला परिजनों से मिलन

Ad
खबर शेयर करें -

रुद्रपुर : उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एसएसपी औफ़िस में मां और बेटा मिलने पहुंचे थे. एसएसपी मणिकांत मिश्रा को धन्यवाद कहने.  एसएसपी मणिकांत मिश्रा की त्वरित कार्यवाही से दुबई में फंसा युवक पहुंचा अपने परिजनों के पास  युवक के परिजनों व युवक ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा से मुलाकात कर जताया आभार। एजेंट की बातों में फंसकर युवक पहुंच गया था दुबई। युवक दुबई में हो गया था बीमार, लगातार वापस आने को लगा रहा था गुहार। दुबई में युवक के साथ रह रहे पाकिस्तानी युवकों द्वारा पानी न देने को लेकर लगातार किया जा रहा था परेशान.

Ad