चंदेश्वर नगर में नशे के खिलाफ जंग: गंगा सेवा रक्षा दल ने चलाया जन जागरूकता अभियान


ऋषिकेश : गंगा सेवा रक्षा दल नगर सुधार समिति के सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा ऋषिकेश नगर क्षेत्र में हो रहे अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ चंदेश्वर नगर में जन जागरूकता अभियान चलाया गया. देवभूमि उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध नगर ऋषिकेश क्षेत्र में प्रशासन की मौजूदगी मे अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश नहीं लगा तो गंगा सेवा रक्षा दल नगर सुधार समिति विरोध प्रदर्शन कर सोए हुए विभाग को जगाने का कार्य किया जा रहा है, उच्च अधिकारी को सहयोग से दल नशा माफियाओ को खदेड़ने का कार्य करेगा नगर की शांति व्यवस्था की समस्त जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों की होगी।गंगा सेवा रक्षा दल के अध्यक्ष पं० नरेंद्र शर्मा ने कहा.. कुछ समय पूर्व अवैध नशे के प्रकरण में लगभग 39 पुलिस के सिपाही स्थानांतरित किए गए । उसके बाद भी शहर में नशा माफिया बेखौफ खुले आम नशे का कारोबार कर रहे हैं जिस पर लगाम लगाने के लिए गंगा सेवा रक्षा दल को सड़कों पर उतरना पड़ेगा।
राज्य आंदोलनकारी देवेंद्र डिमरी , सेना से रिटायर्ड न मोहन प्रसाद भट्ट , राष्ट्रीय हिंदू संगठन से सुभाष सैनी , अनूप बिष्ट , मनोज बिजलवान , मनोज राणा , विश्वजीत अधिकारी , ललित , अजय , राहुल , दिनेश राणा , राजू शर्मा , चंद्र मोहन तिवारी , सुमित मिश्रा , धर्मवीर , शैलेंद्र , नवीन पवार न विजय प्रजापति , अंकुश शर्मा , दिलीप गुप्ता , धनंजय यादव , कन्हैया यादव ,आप सभी का हृदय से आभार आप सभी ने अपना अमूल्य समय दिया समिति के यश वैभव में सदैव आपका योगदान दर्ज किया जाएगा।
