उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक संगठन ब्लाक रायवाला की आम बैठक

खबर शेयर करें -

रायवाला: शुक्रवार को 6वीं पर्वतीय ब्रिगेड में जिसमें संगठन पूर्व सैनिकों के हितों को मध्य नजर रखते हुए अनेको पहलुओं विस्तृत चर्चा हुई। स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर आश्रितों को मिलने वाली मूल भूत सुविधाओं शिक्षा में मिलनेे वाली सुविधाओं आर्मी, व सेन्टर स्कूलोें में वरीयता सैनिक अभिलेखों मे पाई जाने वाली अनिमियतता को दूर करने सम्बन्धित विषयो पर चर्चाओ के साथ समाधान के रुप में सम्पन हुई। कमाण्डर के बाहर रहने पर कर्नल आलोक शर्मा साहब डिप्टी कमाण्डर के सांनिध्य में सम्पन हुई।

इस कार्यक्रम में सैनिक संगठन अध्यक्ष देवेंद्र दत्त जोशी, कर्नल वैटर्न सजंय सिंह ई.सी.यच.यस अधिकारी चीमा साहब, सैनिक संगठन अध्यक्ष दिनेश सकलानी, हरिद्वार से केन्द्रीय उपाध्यक्ष कै. गगां प्रसाद उनियाल, सु. हुकम सिह जड़धारी, ह.शंकर दयाल धनाई, कै.मदन सिह रावत, कै.मथुरा प्रसाद जशोला. महिला केन्द्रीय अध्यक्ष उर्मिला नौटियाल, भागीरथी रतूडी़, ऊषा नेगी, अनीता जुगलान, वीरनारी जशोदा कैंन्तुरा, उपाध्यक्ष ह.पूर्णसिंह रावत, महासचिव सुमे. ऋषिराम शर्मा, कोषाध्यक्ष सु.अमर सिंह चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कै.मनोहर लाल ध्यानी, कै.ज्ञान सिंह राणा सेना मैडल, ह.विजय सिह भण्डारी आदि शामिल थे।