GICआईडीपीएल स्कूल में निर्धन छात्र छात्राओं को साइकिल व 1100₹ नकद पुरस्कार दिया गया

खबर शेयर करें -


राजकीय इंटर कालेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून में आज वोटर आईडी कार्ड को अनिवार्य रूप से आधार कार्ड से लिंक कराने हेतु शिविर लगाया गया तथा निर्धन छात्र/ छात्राओं को साइकिल वितरित की गई साथ ही विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को अजय बिलजवान द्वारा 1100/- रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया ।

विधालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए विद्यालय के प्राचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी मतदाताओं को अपना वोटर कार्ड को अनिवार्य रूप से आधार कार्ड से लिंक कराने हेतु निर्देश जारी हुए हैं उसी क्रम में आज विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र/छात्राए जो कि वोट देने के लिए आहरिता रखते हो तथा उनके अभिभावक अपने वोटर कार्ड को अनिवार्य रूप से आधार कार्ड से लिंक कराये ताकि अपने वोट का सही उपयोग कर सकें ।
जिला निर्वाचन कार्यालय से आए मनीष रावत ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फर्जी वोटिंग की रोकथाम हेतु सभी मतदाताओं को अपना वोटर कार्ड आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य होगा इसी अभियान के चलते आज हम आप लोगों के बीच आए है आपको अपने फोन पर वोटर हेल्प लाइन में जाकर अपने वोटर कार्ड को अनिवार्य रूप से आधार कार्ड से लिंक कराना है ।

कार्यक्रम में वंशिका , अंबिका, शीतल, हिमांशु राजभर, मनीष , अभिषेक धीमान, मोहिनी, राजकिशोर को साइकिल प्रदान की गई ।
इस अवसर पर बीएलओ सुपरवाजर विनीत शर्मा, नरेंद्र श्रीवास्तव, बीएलओ रेनू रानी, प्रेमबाला, अंजू कुलियाल , लीलावती भट्ट, ललित मोहन जोशी, हरेंद्र राणा, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, सुशील सैनी, सी. डी. डंगवाल, राजीव थपलियाल, श्रीमती अपर्णा सिंह, राजेंद्र प्रसाद नौटियाल मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, एस. सी. पी. लखेड़ा , सरोज लोचन , दिवाकर नैथानी मौहम्मद मुद्दसिर, श्रीमती सीमा , ऋतु धीमान, शमिरा सुशील रावत एनसीसी अधिकारी, विजय पाल सिंह कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ललित कुमार चौहान,राजेंद्र साथी, श्रीमती माधुरी रावत, श्रीमती मोनिका रोतेला, आशीष मोहन, सुरकुंडा देवी उपासक अजय बिलजावान तथा छात्र/ छात्राओं के अभिभावक आदि उपस्थित रहे।