GIC आईडीपीएल में खेल दिवस के अवसर पर हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी गयी

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश- राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र मे सोमवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर देश के महान खिलाड़ी हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा उनको भावभीनी श्रद्धांजलि भावांजलि शब्दांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवानिर्वित डी.पी. रतूड़ी ने कहा कि मेजर ध्यान चंद जी देश भक्त खिलाड़ी थे जब देश गुलाम था उस समय उन्होंने जर्मन के विरुद्ध हॉकी मैच खेला था तथा मैच देखने पहुंचे जर्मन के शासक हिटलर ने उनको अपने देश की टीम ने खेलने का अवसर दिया था परन्तु देश भक्त खिलाड़ी ध्यान चंद जी ने वह ऑफर ठुकरा दिया और भारत के साथ ही खेलते रहे।

कार्यक्रम में विधालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि राष्ट्र प्रेम देशप्रेम की भावना रखने वाले हॉकी के जादूगर महान खिलाड़ी को हम विधालय परिवार की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

इस अवसर पर हॉकी के कोच ओम प्रकाश गुप्ता, अनुराग मालिक, कमांडो विजय डिमरी , मनोज कुमार गुप्ता, ललित मोहन जोशी, डॉ संजय ध्यानी, राजेन्द्र प्रसाद नोटियाल प्रशासनिक अधिकारी ,दिवाकर नैथानी श्रीमती माधुरी रावत, श्रीमती रेखा बिष्ट ,श्रीमती आभा भट्ट, श्रीमती सरोज लोचन, बी पी सती, सूरज मणि ,सुशील रावत , एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी विजय पाल सिंह, शिव चरण प्रसाद लखेड़ा, व्यायाम शिक्षक पंकज सती आदि ने शिरकत की ।