GIC IDPL में धूमधाम से मनाया गया गाँधी और शास्त्री जयंती

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश – राजकीय इंटर कालेज आईडीपीएल देहरादून उत्तराखण्ड प्रांगण में आज 2 अक्टूबर गाँधी और शास्त्री की जयंती को हर्षोलास के साथ मनाया गया ।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया तत्पश्चात राम धुन का पाठ तथा गांधी जी के प्रिय भजन वेषणोजन जो तेनी कहिए रे पीर पराई जाने का वाचन किया गया । अपने संबोधन में बोलते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सूरजमणि ने कहा कि आज के दिन हमारे देश के महान नेता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी तथा कर्मयोगी जय जवान जय किसान का नारा बुलंद करने वाले दूसरे प्रधानमंत्री प. लाल बहादुर शास्त्री जी को विधालय परिवार की ओर से सादर श्रद्धांजलि, भावांजलि, शब्दांजलि एवम् पुष्पांजलि अर्पित करते हैं। इन महापुरुषों के बताए मार्ग पर चल कर हम देश को उन्नति के और ले जाने में सफल हो सकते हैं।

इस अवसर पर सुशील रावत श्रीमती शीला राणा, ललित मोहन जोशी ,श्याम सुन्दर रयाल ,सी डी डंगवाल, श्रीमती ज्योति किरण लोहनी, श्रीमती माधुरी रावत, श्रीमती सुनीता पंवार, मोहम्मद मुद्दसिर, हरेंद्र राणा, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, डॉ. संजय ध्यानी, राजेन्द्र प्रसाद नोटियाल मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, विजय पाल सिंह कार्यक्रम अधिकारी, दिवाकर नैथानी, श्रीमती सरोज लोचन, सुशील सैनी, रमाशंकर विश्वकर्मा, श्रीमती उर्मिला यादव, मनोज शर्मा, बलबीर रावत, राजेश नेगी सहित एनसीसी कैडेट्स स्काउट गाइड तथा एनएसएस के स्वयं सेवियों ने प्रतिभाग किया ।