हल्द्वानी: रामपुर रोड पर हुई भीषण दुर्घटना में युवती की मौत


हल्द्वानी : देर रात रामपुर रोड पर गंगा ढाबा देवलचौड के पास सडक दुर्घटना में अल्मोड़ा निवासी युवती की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कार ने उसे टक्कर मारी…दिल्ली से आते समय वह सड़क पार कर रही थी. स्थानीय लोगों की मदद से उसे सुशीला तिवारी हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गयी. मृतक युवती का नाम गंगा कैड़ा (२३) है. घटना लगभग १०:३० बजे रात की है. बतया जा रह है वह दिल्ली से आ रही थी. हल्द्वानी में वह अपने मामा मामी के साथ रहती थी. अल्मोड़ा के बाड़ेछीना की रहने वाली थी. कार संख्या UK06 TA 8192 है. कार चालक भी घायल बताया जा रहा है उसका भी सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. मामले में हल्द्वानी पुलिस जांच में जुट गयी है.
