जेडी वेंस के दौरे पर मिली गुड न्यूज, भारत-अमेरिका के बीच होगी व्यापार वार्ता; ट्रेड डील का रोडमैप भी तैयार

Ad
खबर शेयर करें -

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर है। बीते दिन उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई थी। इसी बीच अमेरिका और भारत के बीच चल रही द्विपक्षीय व्यापार वार्ता भी चर्चा में आ गई। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जेमीसन ग्रीर ने नई व्यापार नीति का खाका तैयार होने का दावा किया है। उनका कहना है कि यूएसटीआर ने रोडमैप बना लिया है अब इसे अंतिम रूप देना बाकी है।

 अमेरिका और भारत एक नए द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में दोनों ने ट्रेड ऑफ रिफ्रेंस (TOR) पर की घोषणा की है। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जेमीसन ग्रीर ने इसकी पुष्टि की है।

द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए ट्रेड ऑफ रिफ्रेंस का जिक्र करते हुए ग्रीर ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यूएसटीआर और भारत के वाणिज्य एंव उद्योग मंत्रालय ने पारस्परिक व्यापार वार्ता (Reciprocal Trade Talk) के लिए रोडमैप तैयार कर लिया है। अब बस इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है।

व्यापार में बनेगा संतुलन

जेमीसन ग्रीर का कहना है कि भारत के साथ व्यापार संबंधों में पारस्परिकता का गंभीर अभाव है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते की मदद से अमेरिकी वस्तुओं के लिए नए बाजार खुलेंगे और अमेरिकी श्रमिकों को होने वाले नुकसानों से बचा जा सकेगा। इससे दोनों देशों के व्यापार में संतुलन स्थापित होगा।

जेडी वेंस ने पीएम मोदी को सराहा

बता दें कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत आए हैं। सोमवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि आज की शाम प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात सम्मान की बात है। वो महान नेता हैं और वो मेरे परिवार के प्रति अविश्वसनीय रूप से दयालु थे। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में हम दोनों देशों की दोस्ती को मजबूत के लिए काम करेंगे।

Ad