संपत्ति देवी पब्लिक स्कूल में भव्य रूप से मनाया गया वार्षिकोत्सव

खबर शेयर करें -

प्रतीतनगर : संपत्ति देवी पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव इस वर्ष पूरे शान और उत्साह के साथ मनाया गया। दिनभर चले इस भव्य आयोजन में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने ऐसी मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। इस वार्षिकोत्सव की विशेषता रही देश के अलग-अलग राज्यों की सांस्कृतिक विरासत को मंच पर जीवंत रूप में प्रस्तुत करना, जिसने दर्शकों को भारत की ‘विविधता में एकता’ का सजीव चित्र दिखाया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई, जिसके बाद रंग-बिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों ने पंजाब की जीवंत संस्कृति को भांगड़ा के जोश और उत्साह के साथ पेश किया। राजस्थान की धरती का गर्व कहलाने वाले लोकनृत्यों की मोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को मरुस्थल की संस्कृति का अनुभव कराया। मद्रास दक्षिण भारत की पारंपरिक नृत्य शैलियों ने मंच पर दक्षिण भारतीय सौंदर्य और शालीनता का रंग बिखेरा।

नेपाल की पारंपरिक धुनों पर प्रस्तुति ने पड़ोसी देश की लोक समृद्धि को दर्शाया, वहीं उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल की सांस्कृतिक झलक ने स्थानीय लोगों को घर जैसी अनुभूति दिलाई।

इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने भी अपनी प्यारी और प्रभावशाली प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। मंच पर उतरे छोटे बच्चों के आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति ने यह विश्वास मजबूत किया कि भविष्य की प्रतिभा किसी से कम नहीं।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारत भूषण बडोनी,विकास चौबे, प्रोफेसर हिमालयन यूनिवर्सिटी एस डी एम पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल शशांक चमोली और कैप्टन शुभम पोखरियाल ने शिरकत की। प्रतीतनगर के ग्राम प्रधान राजेश जुगलान, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश तिवारी, ऋषिराम शर्मा, युवा नेता अंकित खांकरीयाल शामिल हुए ।

सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संपत्ति देवी पब्लिक स्कूल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों में भी तेजी से प्रगति कर रहा है। ग्राम प्रधान राजेश जुगलान ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल ने कहा कि विद्यालय लगातार बच्चों के लिए प्रोत्साहन और अवसर प्रदान कर रहा है, जिसका परिणाम छात्रों की मंच पर झलकती आत्मविश्वासपूर्ण प्रस्तुति से साफ नजर आया।

स्कूल की प्रिंसिपल सरस्वती चमोली ने अपने संबोधन में विद्यालय की उपलब्धियों, शैक्षणिक प्रगति, खेल, गतिविधियों और विद्यार्थियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि स्कूल का उद्देश्य बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक, नैतिक और सामाजिक मूल्यों से भी जोड़ना है, ताकि वे आने वाले समय में जिम्मेदार नागरिक बन सकें। कार्यक्रम के दौरान को-ऑर्डिनेटर और शिक्षकों ने भी मंच संचालन व विभिन्न व्यवस्थाओं की देखरेख में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रंग-बिरंगी पोशाकों में सजे छात्रों ने अपने अभिनय, नृत्य और संवाद अदायगी से कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान बच्चों के उत्साह और अभिभावकों की खुशी देखते ही बनती थी। वार्षिकोत्सव का समापन राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति के संदेश के साथ हुआ, जिसने कार्यक्रम को एक प्रभावी और भावनात्मक अंत दिया। विद्यालय परिसर देर तक बच्चों, अभिभावकों और अतिथियों के चेहरे पर मुस्कान और गर्व की चमक से भरा रहा।

Ad