ऋषिकेश में पर्यटन सीजन की शानदार शुरुआत, होटल और घाटों पर दिखी रौनक

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश : उत्तराखंड की धार्मिक नगरी ऋषिकेश में इस बार पर्यटन सीजन ने जोरदार शुरुआत की है। ठंडी हवाओं और साफ मौसम के बीच बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंच रहे हैं। घाटों, बाजारों और आश्रमों में रौनक लौट आई है। शहर के प्रमुख स्थल लक्ष्मण झूला, राम झूला, त्रिवेणी घाट और बीटल्स आश्रम पर सुबह से ही देश विदेश से आए पर्यटक जुट रहे हैं। गंगा आरती देखने और योग ध्यान सत्रों में हिस्सा लेने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

होटल और रेस्टोरेंट संचालकों ने बताया कि इस सीजन की बुकिंग पिछले साल से कहीं ज्यादा है। होटल एसोसिएशन के अनुसार, नवंबर से फरवरी तक की एडवांस बुकिंग करीब 80 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है। विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी इस बार इज़ाफ़ा हुआ है। स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों का कहना है कि घाटों और बाजारों में भीड़ बढ़ने से बिक्री में तेजी आई है। पूजा सामग्री, योग कपड़े और स्मृति चिह्न जैसी वस्तुओं की बिक्री में 30 से 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आने वाले हफ्तों में “विंटर योग फेस्टिवल” और “स्पिरिचुअल टूरिज्म वीक” जैसे आयोजन किए जाएंगे, ताकि ऋषिकेश को आध्यात्मिक पर्यटन की वैश्विक पहचान और मजबूत की जा सके। प्रशासन ने सुरक्षा और स्वच्छता पर भी खास ध्यान दिया है। घाटों और मुख्य बाजारों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है, वहीं ट्रैफिक पुलिस ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए नई व्यवस्था लागू की है।

दिल्ली, मुंबई, पुणे, जयपुर और विदेशों से आए पर्यटकों ने ऋषिकेश की सुंदरता और शांति की तारीफ की है। एक पर्यटक ने कहा गंगा किनारे की सुबह का दृश्य और यहां का सुकून जीवन का अनमोल अनुभव है।

सर्दी बढ़ने के साथ ही ऋषिकेश में योग, ध्यान, कैंपिंग और रिवर राफ्टिंग जैसी गतिविधियों में और तेजी आने की उम्मीद है। स्थानीय लोगों को विश्वास है कि यह सीजन न केवल धार्मिक बल्कि आर्थिक रूप से भी शहर के लिए शुभ साबित होगा।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार का पर्यटन सीजन न केवल धार्मिक बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी ऋषिकेश के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। होटल, टैक्सी, दुकानदारों और स्थानीय कलाकारों की आय में तेजी से वृद्धि हो रही है।स्थानीय लोग भी उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले महीनों में यह रफ्तार बनी रहेगी और ऋषिकेश देश के शीर्ष पर्यटन स्थलों में अपनी स्थिति और मज़बूत करेगा।

Ad