ऋषिकेश: चकजोगीवाला में गुलदार ने मचाया आतंक, सीसीटीवी में कैद हुई लापरवाह चाल
ऋषिकेश : चकजोगीवाला क्षेत्र में इन दिनों गुलदार की चहलकदमी से दहशत का माहौल बना हुआ है। आबादी के नजदीक आए दिन गुलदार दिखाई देने से लोग भयभीत हैं। गुरुवार देर रात्रि गुलदार के घूमने की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुईं।वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक बाइक सवार सड़क से गुजर रहा है, तभी जंगल की ओर से गुलदार सड़क की तरफ आता है। बाइक की लाइट उस पर पड़ने के बावजूद वह भागता नहीं। बाइक सवार के गुजरते ही गुलदार सड़क पर टहलने लगता है। पास में मौजूद कुत्ते भौंकने लगते हैं, जिसके बाद गुलदार पुनः जंगल की ओर लौट जाता है।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह इलाका बड़कोट रेंज व राजाजी टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है। इस मार्ग पर मशरूम फैक्ट्री भी स्थित है, जहां देर रात्रि तक कर्मचारी आवागमन करते रहते हैं। गुलदार की मौजूदगी से आसपास के लोगों में भय और चिंता का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल गश्त बढ़ाने और पिंजरा लगाने की मांग की है।
