गांव में दहशत: रायवाला के वेडिंग प्वाइंट के सेफ्टिक टैंक में फंसा गुलदार, विधायक प्रेमचंद अग्रवाल मौके पर

खबर शेयर करें -

रायवाला (देहरादून): रविवार सुबह प्रतीतनगर रायवाला में गुलदार के प्रवेश से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। प्रतीतनगर, सैनिक कॉलोनी खांड गांव और रायवाला क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए। इसी बीच गुलदार एक निर्माणाधीन वेडिंग प्वाइंट की सेफ्टिक टैंक में जा फंसा। स्थानीय निवासी उत्तम सिंह रावत ने गुलदार को देखा और तत्काल रेंज कार्यालय को सूचना दी।

आपको बता दे कि भद्र काली मंदिर ,प्रतीतनगर के पास एक घर के सीढ़ी के नीचे गुलदार 5 बजे सुबह देखा गया तब से लेकर शाम 5 बजे तक पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बना रहा, मोतीचूर रेंज की टीम पिंजरा लेकर क्षेत्र में घूमती रही। 4 बजे सूचना मिली कि सैनिक कॉलोनी खांड गांव में गुलदार देखा गया, वहां रेंज टीम पहुंची तो सेफ्टिक टैंक में गुलदार फंसा हुआ था।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। इसी दौरान हरितालिका तीज महोत्सव में पहुंचे स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर रेंजर और डायरेक्टर से फोन पर वार्ता कर आवश्यक निर्देश दिए। मोतीचूर रेंज की टीम गुलदार को सुरक्षित रेस्क्यू करने में जुटी हुई है। गांव में इस दौरान दहशत और भारी भीड़ का माहौल बना रहा।

मौके पर ग्राम प्रधान राजेश जुगलान, सागर गिरी, कुलदीप नेगी, बीना बंगवाल, दिव्या बेलवाल जिला पंचायत सदस्य, चंद्रकला बेलवाल एवं स्थानीय लोग रहे मौजूद।

Ad