ऋषिकेश में युवा कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन, हनुमान चालीसा पाठ कर विधायक के लिए मांगी सदबुद्धि

Ad
खबर शेयर करें -

ऋषिकेश :   मंगलवार को  दिनांक 15/4/2025 को NSUI व यूथ कांग्रेस ऋषिकेश द्वारा चंद्रेश्वर नगर स्थित हनुमान मंदिर में किया हनुमान चालीसा का पाठ. इस दौरान,  NSUI महानगर अध्यक्ष हिमांशु जाटव व यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सन्नी प्रजापति ने कहा कि विधायक प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा श्री हनुमान जयंती पर अपने सरकारी आवास देहरादून पर श्री हनुमान जी का नाम ज़मीन पर लिखने व हनुमान चालीसा के दोहे का ग़लत उच्चारण करने के विरोध में व उनकी सदबुद्धि को लेकर पाठ किया गया. साथ ही,   उनके इस कृत्य पर माफ़ी माँगने की माँग को लेकर NSUI व यूथ कांग्रेस द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ कर विधायक अग्रवाल का विरोध किया.  भगवान हनुमान जी से उनको सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की. दोनों ने कहा,   यह पहली बार नहीं हैं.  लगातार विधायक अग्रवाल द्वारा भगवान के नाम को जमीन पर लिखने का कार्य निरंतर कर रहे हैं. हम उसका पूर्ण रूप से विरोध करते हैं.  विधायक अग्रवाल से यह मांग करते हैं वह अपने किए हुए कृत्य को लेकर माफी मांगे।मौके पर यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव सौरभ वर्मा, कार्तिक कुशवाह, आशीष कटारिया, सुजल, राहुल कुमार, आदित्य सिंह, विभु पोखरियाल, अभिषेक कोठारी, राहुल सक्सेना, मदन कुमार, आदि मौजूद थे।

Ad