ऋषिकेश: एम्स रोड पर ठेली विवाद के बाद हिंदू संगठनों ने कोतवाली घेरा, पुलिस कार्रवाई की मांग


- हिंदू संगठनों ने किया कोतवाली का घेराव एम्स के बाहर नारियलकी ठेली- फड़ लगाने पर हुआ था दो पक्षों में विवाद
- एम्स रोड पर दिन प्रतिदिन ठेली फड़ की संख्या बढती जा रही है, अब अपराध भी होना शुरू
- नगर निगम, पुलिस इसको हल्के में ले रही है,ऐसा न हो कल को और विवाद हो और हिंसा होने लगे
ऋषिकेश :एम्स ऋषिकेश दिन प्रतिदिन ठेली फड लगने का सिलसिला जारी है…और ऐसे में अब विवाद होने शुरू हो गए हैं. मंगलवार को इसी मामले में कोतवाली के घेराव किया गया हिन्दू वादी संगठनों के द्वारा. मामले में आरोपी पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी है.सोमवार देर शाम एम्स रोड पर ठेली फड़ लगाने पर दो पक्षों में विवाद हो गया. भूपेंद्र प्रसाद और सलमान और राशिद के बीच विवाद हुआ था नारियाल की ठेली लगाने को लेकर. इस बीच सलमान और राशिद नाम के दो लोगों ने भूपेंद्र की ठेली में तोड़ फोड़ शुरू कर दी. सके बाद मामला पहंचा चौकी. बजरंग दल के विभाग संयोजक नरेश उनियाल के मुताबिक़ दोनों ने मांफी नामा लिखा और जो नुक्सान हुआ था उसकी भरपाई कर देने की बाद स्वीकारी. भूपेंद्र को चौकी बुलाया गया नुक्सान की भरपाई लेने. इसी बीच उनियाल के मुताबिक रवि गुप्ता नाम के एक ब्यक्ति की एंट्री होती है और उसके द्वारा सलमान और राशिद के साथ भूपेंद्र की पिटाई कर दी जाती है. उसके बाद मंगलवार को जब इस बात का पता हिन्दू वादी संगठनों को पता चला तो वे कोतवाली में एकत्रित हुए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गयी.
बताया जा रहा है कि विवाद के बाद एक पक्ष ने जमकर मारपीट, तोड़फोड़ होने पर घटना पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने पुलिस के खिलाफ को कोतवाली में विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस की ओर से तीन लोगों को हिरासत में लिए जाने के बाद कह कर प्रदर्शनकारी शांत हुए. मांग की जो शिकायत हुई है उस आधार पर मुक़दमा लिखा गया है तो FIR कॉपी दें. बजरंग दल के विभाग संयोजक नरेश उनियाल के मुताबिक बाहर से आकर रहने वाले लोग माहौल बिगड़ रहे हैं और मादक पदार्थों की बिक्री कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ऐसे लोगों का सही तरीके सत्यापन नहीं कर रही है. कुछ लोग गंगा तट के बिल्कुल पास ही मांस आदि की बिक्री कर रहे हैं. जबकि यह यहाँ प्रतिबंधित है. घटना के विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े लोग कोतवाली पहुंचे. धरना देकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि धर्म नगरी का माहौल नहीं बिगड़ने दिया जाएगा. कोतवाल प्रदीप राणा ने प्रदर्शनकारियों को बताया कि मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. एससी एसटी एक्ट के तहत शिकायत दी गई है. उक्त प्रकरण में CO स्तर से जांच की जा रही है. प्रदर्शन करने वालों में जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय, जगवार सिंह, अभिनव पाल, रणजीत, नितिन सक्सेना, सुखदेव सिंह, धनेश उनियाल, ऋतिक, पवन राजपूत, सोनू सिंह, हिन्दू राष्ट्र सेना से सोनू सनातनी, आशुतोष सिंह, शैलेंद्र सिंह, पंडित नरेंद्र शर्मा, संतोष राजपूत, अजय व्यास, पुरुषोत्तम कोठारी, शुभम नौटियाल आदि लोग मौजूद रहे.
