वेतन मांगने पर मजदूर की पिटाई, हिंदू संगठनों ने उठाए सवाल

ऋषिकेश : कोतवाली में बुधवार को एक श्रमिक पहुंचा जख्मी हालत में, उसने विशेष समुदाय के सोनू ठेकेदार लगाया मारपीट करने का आरोप. सन्देश कुमार का सर में काफी चोट लगी हुई थी. जख्मी हालत में उससे चला भी नहीं जा रहा था. अपन साथियों के साथ कोतवाली पहुंचा था. उसने आरोप लगाया, मंगलवार की शाम लगभग २०-२५ लोग आये उसके कमरे पर और उस पर हमला कर दिया. जिसका आरोप उसने सोनू ठेकेदार पर लगाया है. जिसके पास वह काम करता था.
शटरिंग का काम करता है सन्देश कुमार. सन्देश ने ठेकेदार से अपने पैसे मांगे थे. उसके बाद उस पर हमला कर दिया. पीड़ित बिहार का रहने वाला है यहाँ मजदूरी कर पालन पोषण कर रहा था अपने और अपने परिवार का. कोतवाली में हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान हंगामा भी किया. नरेश उनियाल और अभिनव पाल और राघवेन्द्र भटनागर का आरोप है, यहाँ पर लोग नाम बदल कर रहे हैं. फिर ऐसे अपराध को अंजाम देते हैं. दोनों ठेकेदार विशेष समुदाय का है उसका नाम कुछ और है. अब इस मजदूर को ऐसे घायल कर दिया. इसको न्याय नहीं मिला तो आन्दोलन होगा. सम्बंधित मामले में सन्देश कुमार का कहना है मैं कोतवाली आया, तो पुलिस बोली मेडिकल का के लाओ, हम 700 रुपये दे कर मेडिकल करवा के लाये. अब मैंने तहरीर दी है पुलिस को. फिलहाल पुलिस के पास मामला है. जांच जारी है.
