ऐतिहासिक पल: राजाजी टाइगर रिजर्व में वन मंत्री की निगरानी में पांचवें बाघ को दिया गया नया घर


रायवाला/ऋषिकेश : सोमवार को राजा जी टाइगर रिजर्व के लिया ऐतिसाहिक दिन था. वन मंत्री सुबोध उनियाल ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा इससे आस पास लोगों की आर्थिकी तो बढ़ेगी ही साथ ही बायोडायवर्सिटी भी मेंटेन रहेगी. दोनों पार्कों (राजा जी और कॉर्बेट) के अधिकारियों ने काफी मेहनत की इस प्रोजक्ट के लिए. सभी अधिकारियों और कर्मिचारियों को धन्यवाद. रायवाला से लगे मोतीचूर रेंज में उनियाल ने कहा, जिम कोर्बेट टाइगर रिजर्व से ट्रांसलॉकेट कर राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में लाये गए पाँचवे नर बाघ को जंगल में छोड़ दिया गया है. आज का दिन ऐतिसाहिक दिन है. इस दौरान प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल व वन महकमे के आला अधिकारीयों की टीम ने बाड़े से बाहर कर राजाजी में स्वच्छन्द विचरण के लिए छोड़ दिया। इस अवसर पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि आज का दिन राजाजी टाइगर रिजर्व के लिए ऐतिहासिक दिन है. वर्ष 2020 से बाघ के ट्रांसलोकेसन का कार्य शुरू हुआ था. राजाजी के इस क्षेत्र मे बाघो को ट्रांसलोकेट किए जाने के बाद राजाजी मे पर्यटन बढ़ने के। साथ ही बाघों की संख्या में भी इजाफा होगा। वन महकमे के महत्वकांक्षी योजना के अन्तर्गत जिम कोर्बेट से राजाजी के मोतीचूर रेन्ज में कुल 05 बाघ ट्रांसलॉकेट किए गए हैं जिनमें तीन मादा और दो नर हैं। बाघ की मॉनिटरिंग के लिए वन महकमे के अनुभवी अधिकारीयों व कर्मचारियों की टीम का गठन किया गया है। जो ट्रांसलॉकेट हुए बाघों में नजर बनाए रखेंगे। उम्मीद है जल्द ही मोतीचूर रेन्ज में मे बाघों का कुनबा बढ़ेगा।
