Holi 2025: होली को लेकर आज से 16 मार्च तक रूट डायवर्जन, पहाड़ आने-जाने वाले वाहनों की शहर में नो एंट्री

खबर शेयर करें -

होली पर्व पर यातायात व्यवस्था न बिगड़े, इसलिए पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। पहाड़ से आने-जाने वाले वाहनों की शहर में नो एंट्री कर दी गई है। बाईपास से वाहनों को निकाला जाएगा। यातायात डायवर्जन प्लान 13 मार्च से 16 मार्च तक सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक प्रभावी रूप से लागू हो जाएगा। होलिका दहन कार्यक्रम के लिए वाहनों के रूट व पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की है।

यह रहेगा डायवर्जन

बरेली रोड से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से होकर गौलापार से नरीमन तिराहा से जाएंगे। अन्य वाहन गांधी इंटर कालेज तिराहे से डायवर्ट होकर आइटीआइ तिराहा से जेल रोड व मुखानी चौराहा को जाएंगे।

रामपुर रोड से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहन रुद्रपुर, पंतनगर फ्लाईओवर से पंतनगर-लालकुआं गन्ना सेंटर से तीनपानी होकर गौलापार-नरीमन तिराहा से जाएंगे। अन्य वाहन आईटीआई तिराहा से डायवर्ट होकर मुखानी चौराहा से जाएंगे।

रामनगर, बाजपुर-कालाढूंगी से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहन मंगोली से जाएंगे। अन्य वाहन ऊंचापुल, कुसुमखेड़ा, सेंट्रल हास्पिटल तिराहा, लालडांठ तिराहा, मुखानी चौराहा, नवाबी रोड तिराहा व जेल रोड तिराहे से डायवर्ट होकर जाएंगे।

होलिका दहन कार्यक्रम के समय मंगलपड़ाव से नैनीताल बैंक तिराहा तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। जबकि हल्द्वानी से रामपुर रोड, बरेली रोड की ओर जाने वाली बसें रोडवेज पूर्वी गेट से बनभूलपुरा होकर गौलापुल से जाएंगी।

पर्वतीय क्षेत्र से मैदानी क्षेत्र-किच्छा, बरेली, रुद्रपुर, रामपुर चोरगलिया, सितारगंज, दिल्ली आदि स्थानों की ओर जाने वाले वाहन नरीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापार से अपने गंतव्य को जाएंगे।

होलिका दहन कार्यक्रम के लिए पार्किंग व्यवस्था

सभी प्रकार के दोपहिया वाहनों की पार्किंग मिनी स्टेडियम, ओके होटल आटो स्टैंड व सिंधी चौक मैजिक स्टैंड पर सड़क के बांयी ओर रहेगी। अन्य सभी वाहन एचएन इंटर कालेज, लक्ष्मी शिशु मंदिर, तहसील परिसर, सरस मार्केट पार्किंग व हीरा नगर उत्थान मंच पर पार्क होंगे।

होली के त्योहार पर रोडवेज स्टेशन पर यात्रियों की भीड़

होली के त्योहार पर घर जाने के लिए यात्रियों की मारामारी होने लगी है। रुद्रपुर में छोटी होली से एक दिन पहले ही रोडवेज बस स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ हो गई। इस पर परिवहन निगम को यात्रियों की सुविधा के लिए बसों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। बरेली रूट पर जहां पर पहले बसें 20 फेरे लगाती थीं, अब होली को देखते हुए फेरों की संख्या 40 कर दी गई हैं। जिससे यात्रियों को सफर करने में दिक्कत न हो सके।

होली त्योहार के मद्देनजर यहां रहने वाले परदेशी त्योहार मनाने के लिए घरों को जाने लगे हैं। बुधवार को रुद्रपुर डिपो पर सुबह से यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी। बरेली और टनकपुर रुट पर बसों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। हरिद्वार जाने के लिए भी आठ से दस बसें अतिरिक्त लगी हैं। हालांकि, इधर से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों की संख्या कम रही और हरिद्वार से आ रही बसें यात्रियों से फुल चल रही हैं।

Ad