होली वीकेंड धमाका: OTT & Theater में रिलीज़ होंगी धमाकेदार फिल्में और सीरीज़, दूर होगी बोरियत!

OTT and Theater Movies Releases हर हफ्ते ओटीटी और थिएटर में कई बड़ी फिल्में और सीरीज रिलीज होती हैं। होली के रंगों में जहां लोग रंगने को तैयार हैं वहीं दूसरी तरफ उनके वीकेंड के मनोरंजन का जुगाड़ भी हो चुका है। होली वीकेंड पर जॉन अब्राहम से लेकर अभिषेक बच्चन सहित कई बड़े सुपरस्टार की फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं।
इस महीने तो ऑडियंस को मनोरंजन की कोई कमी नहीं होने वाली है। एक तरफ जहां सलमान खान ईद पर अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ के साथ धमाका करने आ रहे हैं, तो वहीं ओटीटी पर उससे पहले ही होली की तैयारियां हो चुकी हैं। होली इस बार वीकेंड पर पड़ रही है। 14 मार्च को तो आप रंगों में रंग जाएंगे, लेकिन वीकेंड पर क्या करेंगे, क्या बोरियत में ही पूरा वीकेंड निकल जाएगा? अगर ऐसे ख्याल भी मन में आ रहे हैं, तो उन्हें निकाल दीजिये।
होली की तरह आपका वीकेंड भी धमाकेदार हो, इसका जिम्मा मेकर्स ने अपने कंधों पर उठा लिया है। इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म और थिएटर में कुल 8 बड़ी फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं। तो चलिए बिना देरी किए देख लेते हैं कि इस होली वीकेंड को आप कौन-कौन सी वेब सीरीज और फिल्मों के साथ खास बना सकते हैं:
वेलकम टू द फैमिली (सीरीज)
ये मैक्सिकन कॉमेडी ड्रामा दो ऐसी सिंगल मदर की कहानी को दर्शाती है, जो अपने भविष्य को सुरक्षित करने के चक्कर में एक धोखे के जाल में फंसती चली जाती है और वहां से निकलने के लिए दोनों मां क्या-क्या करती हैं, यही सीरीज में दिखाया गया है।
रिलीज- नेटफ्लिक्स (Netflix)
डेट- 13 मार्च
द व्हील ऑफ टाइम सीजन 3 (सीरीज)
रॉबर्ट जॉर्डन की बेस्ट बुक पर आधारित ‘द व्हील ऑफ टाइम सीजन 3 का अगला सीजन रिलीज के लिए एकदम तैयार है। फैंटसी सीरीज के तीसरे सीजन में और भी गहरा जादुई और रोमांचक ट्विस्ट के फैंस साक्षी बनेंगे। इस सीजन के दिलचस्प किरदारों के साथ ही सीरीज का अंत हो जाएगा।
रिलीज – प्राइम वीडियो (Prime Video)
डेट- 13 मार्च 2025
द डिप्लोमेट (फिल्म)
हमेशा आपके 15 अगस्त को खास बनाने वाले जॉन अब्राहम इस पार होली को और भी खास बनाने आ रहे हैं। उनकी स्पाय थ्रिलर फिल्म ‘द डिप्लोमेट’ होली वाले दिन ही सिनेमाघरों में आ रही है। इस फिल्म में एक बार फिर से जॉन आपको एक्शन करते हुए नजर आएंगे और फिल्म का सस्पेंस आपके दिमाग की नसों को खोल देगा।
रिलीज- थिएटर
डेट- 14 मार्च 2025
केसरी वीर (फिल्म)
सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता सूरज पंचोली की किस्मत भले ही अब तक सोई रही हो, लेकिन उन्होंने अभी तक हार नहीं मानी है। इस बार सूरज अपनी आगामी फिल्म ‘केसरी वीर’ के साथ बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं। ये ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म हमीर जी गोहिल की कहानी पर आधारित है, जिसमें उन्होंने सोमनाथ मंदिर की सुरक्षा की खातिर तुगलक साम्राज्य के खिलाफ युद्ध लड़ा।
रिलीज- थिएटर
डेट – 14 मार्च 2025
बी हैप्पी (फिल्म)
अभिषेक बच्चन इन दिनों फैमिली ड्रामा फिल्मों का हिस्सा काफी बन रहे हैं। बीते साल ही उनकी फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर भले ही काफी अच्छी कमाई न की हो, लेकिन मूवी की कहानी लोगों को काफी पसंद आई थी। अब उस फिल्म के बाद अभिषेक बच्चन एक और फैमिली ड्रामा लेकर दर्शकों के बीच आ रहे हैं। फिल्म की कहानी बेटी के डांसर बनने के सपनों पर आधारित है। अभिषेक बच्चन की फिल्म की कहानी से आम परिवार काफी कनेक्ट फील कर सकता है।
रिलीज- प्राइम वीडियो
डेट – 14 मार्च 2025
पोनमैन (फिल्म)
ये एक ऐसे सोने के व्यापारी की कहानी है, जो एक गांव में हो रही शादी के लिए सिक्के उधार में देता है, लेकिन उसकी जिंदगी में तब भूचाल आ जाता है, जब दुल्हन का अपराधी पति उस सोने को चुराने के लिए बिजनेसमैन को मारने का षड्यंत्र रचता है। ये एक मलयालम फिल्म है, जिसमें बेसिल जोसेफ ने मुख्य भूमिका निभाई है।
रिलीज – जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar)
डेट – 14 मार्च 2025
द इलेक्ट्रिक स्टेट (फिल्म)
ये रेट्रो फ्यूचरिस्टिक साई-फाई अमेरिक फिल्म आपको 1980 की दुनिया में ले जाने को बिल्कुल तैयार है। फिल्म की कहानी एक टीनेज गर्ल और पूर्व सोल्जर की है, जो अजीबोगरीब और रहस्यमयी अमेरिका में खतरनाक सफर पर निकलते हैं।
रिलीज- नेटफ्लिक्स
डेट- 14 मार्च 2025
एजेंट (फिल्म )
दो साल के लंबे इंतजार के बाद फाइनली अखिल अक्किनेनी के फैंस का इन्तजार खत्म हुआ है, क्योंकि उनकी फिल्म ‘एंजेट’ इस होली ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार है। ये रॉ एजेंट रिकी की कहानी है, जिसे एक स्पेशल असाइनमेंट मिला है। फिल्म में उनके अलावा लंबे समय के बाद डीनो मोरिया भी स्क्रीन पर नजर आएंगे।
रिलीज- सोनी लिव (Sony Live)
डेट- 14 मार्च 2025
