केदारनाथ के निकट एम्स ऋषिकेश के हेली एम्बुलेंस में भीषण हादसा, मलबे से बचाव अभियान जारी

Ad
खबर शेयर करें -

श्री केदारनाथ :  एम्स रिषीकेश का हेली एम्बुलैंस केदारनाथ के पास दुइघटनाग्रस्त। मरीज लेने गया था हेली एम्बुलेंस  । सभी यात्री सुरक्षित है। हेलीकाप्टर एम्स ऋषिकेश से उड़ान भर कर केदारनाथ के लिए जा रहा था. लैंडिंग के वक्त हादसा हुआ है. एम्स PRO संदीप कुमार के अनुसार हेलीकाप्टर में सभी यात्री सुरक्षित हैं. हेलीकाप्टर की पूंछ टूट गयी है जैसा तस्वीरों में दिखाई दे रहा है. यह हेलिंबुलैंस एम्स के अंतर्गत एजेसी द्वारा संचालित हो रही थी. बताया जा रहा है इसमें तकनीकी खामी कुछ आ गयी थी. जांच का विषय है क्या  तकनीकी खामी आई है. हेली में पायलट समेत दो लोग एम्स का स्टाफ मौजूद था.  ऋषिकेश एम्स से मरीज को लेने के लिए केदारनाथ धाम गया था हेली.

Ad