बरसात के मौसम में नवजात शिशुओं की देखभाल कैसे करें..जानें बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. पुष्पांक जी से
जून, जुलाई, अगस्त और सितबर के महीने में जन्म लेनेवाले बच्चों अधिकतर जॉन्डिस (पीलिया) की शिकायत हो रही है।
नवजात शिशुको सुबह की धूप सिखाई जाए। उनको मां का दूध पिलाया जाए। तो बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। जिससे वह छोटी-मोटी बीमारियों से लड़ पाए हैं।
आईए जानते हैं कि बरसात में नवजात शिशुओं की देखभाल कैसे करनी है? श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में सेवा दे रहे बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पुष्पांक जी दे रहे जानकारी ।
देखिए वीडियो ——-
उनकी मालिश किस तेल से करनी है।
कैसे कपड़े पहनाने है।
कब नहलाना है।