सेवा पखवाड़े के तहत रायवाला में विशाल रक्तदान शिविर

खबर शेयर करें -

96 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान, महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा.. विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने बढ़ाया उत्साह

रायवाला: संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन महिला अनुयाइयों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, 96 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन का सामाजिक विभाग) के तत्वावधान में शनिवार को रायवाला स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ ग्राम प्रधान राजेश जुगलान ने किया।

शिविर में 200 रजिस्ट्रेशन हुए, जिनमें से 96 अनुयायियों ने रक्तदान किया। खास बात यह रही कि महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रक्त संग्रहण का कार्य एम्स ऋषिकेश से आई चिकित्सकों की टीम ने किया।

कार्यक्रम में पहुंचे विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि वे लंबे समय से मिशन से जुड़े हैं। उन्होंने मिशन द्वारा समाजहित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर रक्तवीरों को सम्मानित भी किया गया।

शिविर की जानकारी देते हुए ज़ोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने बताया कि यह आयोजन सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित के आशीर्वाद और मार्गदर्शन में मानवता की सेवा हेतु किया गया है। उन्होंने कहा कि संत निरंकारी मिशन वर्ष 1986 से लगातार रक्तदान शिविर आयोजित कर रहा है और सतगुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज का संदेश “रक्त नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहना चाहिए” आज भी अनुयायियों द्वारा चरितार्थ किया जा रहा है।

शिविर की व्यवस्थाओं को सेवादल ने बखूबी संभाला। इस अवसर पर क्षेत्रीय संचालक, संयोजक, मुखी, शिक्षक और सेवादल के सभी अधिकारी मौजूद रहे।सेवा पखवाड़े के तहत कार्यक्रमपूर्व कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से लेकर 2 अक्टूबर तक पूरे देश में सेवा पखवाड़ा चल रहा है।

इसी क्रम में रायवाला के निरंकारी भवन में यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि “रक्तदान महादान है, इससे बड़ा कोई दान नहीं।”

Ad