ऋषिकेश में पहली बार मानवाधिकार युवा संगठन ने मनाया हरियाली तीज उत्सव

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश :  दुर्गा मंदिर, तिलक रोड स्थित मानवाधिकार युवा संगठन (भारत) के युवा संगठन ऋषिकेश की इकाई ने, पहली बार, हरियाली तीज उत्सव  शहर की संभ्रांत महिलाओं के साथ बड़े उत्साह और उमंग से मनाया ।  ऊषा रावत, पूर्व मे रहीं मेयर  अनीता ममगाई  और गूंज की संयोजिका मधु गर्ग  की उपस्थिती ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की ।प्रदेश की अध्यक्ष अर्शफी राणावत, जिला अध्यक्ष किरण त्यागी और सचिव राजकुमारी जुगलान और टीम की सभी सदस्यों ने  अथितियों का ह्दय से स्वागत किया ।

सभी महिलाओं का भरपूर मनोरंजन, रंगारंग कार्यक्रम और तरह तरह के गेम्स खिलाकर कर किया । भोज खिलाकर समापन किया । अशर्फी राणावत प्रदेश अध्यक्ष किरण त्यागी जिला अध्यक्ष और सचिन राजकुमारी युगलन और महामंत्री रिंकी राणा और सुमन उपाध्यक्ष सुधा अस्वल सविता सीमा खुराना जी ऋषिकेश अध्यक्ष पूनम राजबाला उमा शर्मा मीडिया प्रभारी जिला मीडिया प्रभारी भाई आगे पीछे तू कर लिया बाकी बहुत सारी महिलाएं

Ad