ऋषिकेश से राजभवन कूच के लिए सैकड़ों कांग्रेसजन हुए रवाना

खबर शेयर करें -

आज दिनांक 22/12/2023 को महानगर कांग्रेस ऋषिकेश से कांग्रेस कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में सांसदों के निलम्बन के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में देहरादून रवाना हुआ ।


पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने कहा कि केंद्र सरकार संसद की सुरक्षा सवाल पर संसद में जवाब देने से डर रही है और जो सांसद सवाल करते हैं उनको निलम्बित कर रही है और जिस सांसद ने संसद में घुसे लोगों को पास दिये उस सांसद पर कोई कार्यवाही नहीं करते जो कि सरासर ग़लत है इस तानाशाही के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में राजभवन घेराव कर अपना विरोध दर्ज किया जायेगा ।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि भाजपा जहां एक ओर नई संसद के निर्माण के समय यह प्रचारित कर रहे थे कि यह विश्व की सबसे सुरक्षित संसद है परन्तु कुछ युवाओं ने सरकार ये आइवी दिखाया कि संसद कितनी सुरक्षित वो भी पूर्व में संसद में हुऐ आतंकी हमले की बरसी के दिन और जब सांसद सवाल करते हैं तो जवाब देने की बजाय ये लोग सांसदों को निलंबित करते हैं जो कि असंवैधानिक है इसका हम पुरज़ोर विरोध करते हैं ।

देहरादून रवाना होने वालों में बैशाख सिंह पयाल, चंदन पंवार, सुधीर राय, ललित मोहन मिश्र, मनीष शर्मा, त्रिलोकी नाथ तिवारी, विक्रम भण्डारी, ऋषि सिंघल, रुकम पोखरियाल, सुभाष जखमोला, परमेश्वर राजभर, मुकेश जाटव, हरि सिंह नेगी, राजेन्द्र कोठारी, सिंग राज पोसवाल, गौरव राणा विक्की, सनी प्रजापति, गौरव राणा, संजय भारद्वाज, हिमांशु जाटव, सौरभ वर्मा, गौरव यादव, प्रवीण गर्ग, वीर विक्रम सिंह पुंडीर, ओम सिंह पंवार, बृज बहुगुणा, किशोर गौड़, गौरव अग्रवाल, हिमांशु कश्यप, विनायक कुमार, अशीष, अभिषेक, कार्तिक, विनोद रतूड़ी, रमेश चौहान, सुनील, अनीश पुनिया, अभय वर्मा, संदीप सिंह, वाशु मलिक, आदि भारी संख्या में मौजूद रहे।