अमेरिका में तूफान ने ले ली 7 लोगों की जान, विनाशकारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी जारी; भयावह हैं हालात

Ad
खबर शेयर करें -

अमेरिका में बदला हुआ मौसम लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। मध्य-पश्चिम और दक्षिण के क्षेत्रों में तूफान ने तबाही मचा दी है। हालात भयावह हैं और अब तक कम से कम 7 लोगों की मौत हो चुकी है।

America Storm Death: अमेरिका के दक्षिण और मध्य-पश्चिम के इलाकों में विनाशकारी तूफान ने भयानक तबाही मचाई है। तूफान की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। तूफान की वजह से कई घरों की छतें उड़ गईं हैं, पेड़ उखड़ गए हैं, बिजली के खंभे गिर गए हैं। तूफान की चपेट में आने से सात लोगों की मौत भी हो गई है। हालात को देखते हुए मौसम विभाग और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है।

मुसीबत में हैं लोग

ओक्लाहोमा से इंडियाना तक बवंडरों का विनाशकारी रूप देखने को मिला है। टेनेसी के गवर्नर बिल ली ने कहा कि तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि हालात भयावह हैं और लोग मुसीबत में हैं। ओहायो से मिसिसिपी तक लगभग 15 लख लोग  तूफान की चपेट में हैं, जिनमें नैशविले, टेनेसी और ट्यूपेलो के लोग भी शामिल हैं।

मंडरा रहा है बाढ़ का खतरा

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा है कि बिगड़े मौसम की वजह से कई राज्यों में अचानक बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। शनिवार तक मध्य अमेरिका में लगातार भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम सेवा ने कहा कि अगले चार दिनों में एक फीट (30 सेंटीमीटर) से अधिक बारिश की संभावना है। इतनी बारिश के बाद हालात बेहद खराब हो सकते हैं। स्थिति को देखते हुए पूरे क्षेत्र में बचाव टीमें अलर्ट हैं।

क्यों खराब हुआ मौसम

वैज्ञानिकों का कहना है कि अस्थिर वातावरण, तेज हवाएं, खाड़ी से देश के मध्य भाग में आने वाली नमी और दिन के समय की गर्मी खराब मौसम के लिए जिम्मेदार है। आने वाले दिनों में दक्षिण और मध्य-पश्चिम में भीषण बाढ़ का भी खतरा है, क्योंकि पूर्व की ओर बढ़ रहा भयंकर तूफान खतरनाक होता जा रहा है।

अमेरिका में तूफान का कहर

Ad