IDPL ग्राउंड में हुआ हॉकी टूर्नामेंट का आगाज, कई राज्यों से पहुंचे खिलाड़ी। देखिए वीडियो

खबर शेयर करें -



स्व. कृष्ण कुमार सहायक निदेशक, खेल उत्तराखण्ड की स्मृति में
दो दिवसीय प्रथम मेमोरियल हॉकी (बालक) प्रतियोगिता
का आयोजन आज दिनांक 16 अगस्त 2022 को आईडीपीएल हॉकी ग्राउंड मे किया गया।

प्रतियोगिता का उद्धघाटन मुख्य अतिथि राजीव लोचन सिंह प्रधानाचार्य राजकीय आदर्श इण्टर कालेज , आईडीपीएल वीरभद्रश्री देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी जी भूतपूर्व वायुसेना अधिकारी के द्वारा स्व. कृष्ण कुमार के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।


इस अवसर पर राजीव लोचन सिंह जी ने कहा कि हम अपने स्कूल मे एक बहुत अच्छा हॉकी ग्राउंड तैयार कर रहे हैं ताकि इस तरह के आयोजन अक्सर होते रहे और यहां के बच्चो को आगे नेशनल लेवल तक का प्लेयर बनने में मदद मिले।


वायुसेना अधिकारी देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी ने कहा कि बच्चे जब खेलो के प्रति जागरुक होते हैं तो बच्चे गलत आदतों से दूर रहते हैं और एक स्वच्छ समाज का निर्माण करते हैं।


हॉकी प्रशिक्षक ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजन समय समय पर होते रहेंगे तो यहां से भी प्रतिभान खिलाड़ी निकलेंगे और हम उसी दिशा में एक सकारात्मक प्रयास कर रहे हैं।
आज का पहला मैच महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून व आईडीपीएल बी टीम के बीच खेला गया जिसमे दोनो टीमों ने बहुत शानदार खेल का प्रदर्शन किया। जिसमे महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ने 4/2 से विजय प्राप्त की।


दूसरा मैच आर्मी हॉकी एकेडमी की अनुपस्थिति के कारण जिला खेल कार्यालय , देहरादून को वॉकओवर मिला। तीसरा मैच होने से पहले बारिश हो गई फिर भी कुछ समय एक और रोमांचक मैच बनारस हॉकी एकेडमी , बीएचयू व आईडीपीएल इण्टर कॉलेज टीम ए के बीच खेला गया जिसमें बीएचयू टीम 8/1 से विजयी रही।बारिश होने के बावजूद काफी संख्या में दर्शकों ने मैच का आनंद लिया।

आज इस अवसर पर ऑफिशियल पंकज रावत , अमित कटारिया , शिल्पा , रविंद्र , श्याम शर्मा सचिन कुमार , सानू कुमार , सनंत कुमार , सुलतान सिंह, अनिल यादव, अभिषेक , अंकित।
आईडीपीएल स्कूल के क्रीड़ा अधिकारी पंकज सती , एनएसएस प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता , अपर्णा सिंह व आशीष मोहन
उपास्थित रहें।

आयोजक : सनंत कुमार , सानू कुमार , ओम प्रकाश गुप्ता