रविवार को बन रही है IDPL हाट खुलने की संभावना

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: IDPL के व्यापारी संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह और उनके कुछ व्यापारी साथी वन मंत्री सुबोध उनियाल से मिलने गए थे उसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि रविवार को बाजार लगेगा।


आपको बता दें पिछले गुरुवार और रविवार और गुरुवार को हाट बाजार नहीं लगा था। इससे न केवल व्यापारी परेशान थे बल्कि स्थानीय लोग भी परेशान थे क्योंकि हफ्ते में 2 दिन लगने वाला है बाजार से खरीदारी करने के लिए स्थानीय लोग काफी संख्या में पहुंचते हैं. ऐसे में लोगों को भी परेशानी हो रही है. खासतौर पर सब्जी की खरीदारी और छोटी-मोटी जो अन्य घर के उपयोग की चीजें होती है. उनको खरीदने के लिए मुख्य बाजार ऋषिकेश लोगों को जाना पड़ रहा था।आपको बता दें 18 जनवरी को दो कथित पत्रकार पहुंचे थे कवरेज के लिए उस दौरान बताया जा रहा है पर्ची विवाद था वहां पर।उसके बाद हाट बाजार के दौरान हंगामा हो गया था और मामला IDPL पुलिस चौकी पहुंचा था। जहां सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए थे। हालांकि उसके बाद पुलिस के सामने सम्बंधित लोगों के बीच का विवाद का मामला निपट गया था। एक पक्ष द्वारा माफीनामा लिखित में देने के बाद. उसके बाद IDPL से एक संगठन द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर यह भी आरोप लगाया गया था उनके IDPL बचाओ अभियान को षड़यंत्र के तहत नुक्सान या प्रभावित करने का काम किया जा रहा है.

यह आरोप कथित पत्रकारों और कुछ अन्य लोगों पर लगाया गया था प्रेस कांफ्रेंस के दौरान. 19 जनवरी को शाम के वक्त विवाद हुआ था लेकिन 19 जनवरी को वन विभाग की टीम पहुंची और बाजार न लगाने की चेतावनी दे कर चली गयी। उसके बाद गुरुवार को हाट नहीं लग पाया फिर रविवार को भी नहीं लगा, फिर गुरुवार को फिर नहीं लगा और अब इस रविवार को लगने की उम्मीद जताई जा रही है। जैसा कि संदीप कुमार ने बताया। आपको बता दें, इस बाजार में श्यामपुर, ऋषिकेश, छिद्दरवाला तक के लोग खरीदारी करने आते हैं. वन विभाग दावा करता है यह भूमि IDPL को दी हुई लीज ख़त्म होने के बाद से उसकी है. ऐसे में मंत्री सुबोध उनियाल से मिलने व्यापारी संदीप कुमार,हर्षवर्धन रावत, दीपक कुमार, बंटी सिंह, गौरव आदि लोग मिलने गए थे।