राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी… इस गाने के बाद ही मिली स्वाती मिश्रा को प्रसिद्धि

खबर शेयर करें -

स्वाती मिश्रा कहती है बिना राम के उनका जीवन अधूरा है….वह बचपन से भजन गाती है, हिंदी और भोजपुरी भाषा में, लेकिन उनको असली प्रसिद्धि राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी, गीत से मिली है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस गीत को सोशल मीडिया में शेयर करने के बाद 6 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इस गीत पर कमेंट किया। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही सोशल मीडिया में इस गीत ने तहलका मचा दिया।

स्वाती मिश्रा को फिल्मों से भी अप्रोच मिल रही है।अभी मैंने किसी को कुछ नही बोला। वह कहती है इस गाने के बाद उनको इतनी सफलता मिल रही है कि मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। इतने काम आ चुके है जिनकी गिनती भी नही है।

स्वाती ने संगीत में मास्टर डिग्री ली है। हिंदी, भोजपुरी दोनों गीत गाती हैं। उन्होंने ” न जाने किस रूप में नारायण आकर मिल जाएगा”, “राधे-राधे”, “बरसाने वाले राधे”, “रामसियाराम जय-जयराम” सहित तमाम गीत खूब चर्चा में रहे हैं। जोड़े-जोड़े फलवा सहित तमाम छठ गीत गाया है, लेकिन इधर तो प्रभुश्रीराम पर ही गा रही हूं।