“गैर कानूनी तत्व हमें ऋषिकेश की सेवा से नहीं रोक पाएंगे”: वेदांश पांडे का दृढ़ संकल्प


- वेदांश पांडे, संस्थापक एवं निदेशक, एनीथिंग लिजिट के हैं. जिन्होंने प्रेस वार्ता कर अपना पक्ष सामने रखा है
- आरोप है उनका काम (रेंटल बाइक/टैक्सी) नहीं करने दिया जा रहा है, ड्राइवर्स को धमकी दी गयी
- इस मामले में FIR भी दर्ज हुई है मुनि की रेती थाने में. धारा १५१, ३५१ (२) और ३५२ BNS के तहत
मुनि की रेती/ऋषिकेश : सोमवार को ISBT परिसर स्थित ऋषिकेश प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिले के निवासी हाल निवासी अपर तपोवन, मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल, वेदांश पाण्डेय नामक युवा ने अपना पक्ष रखा. वेदांश अपने वकील अरविन्द कुमार के साथ प्रेस वार्ता करने पहुंचे थे. जिसमें उनके द्वारा कहा गया है, “एनी थिं ग लि जि ट, जो स्टा र्टअप इंडि या द्वारा मान्यता प्राप्त एक हाइपरलो कॉल सर्वि स प्लेटफॉर्म है, उत्तराखंड में वैध ट्रांसपोर्ट एग्रीगेटर के रूप में लाइसेंस प्राप्त है और एफएसएसएआई द्वारा अनुमोदित ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी है। वर्तमान में एनीथिंग लिजिट को ऋषि केश में अपने संचालन में बार-बार अवैध और अनुचित बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसमें हमारे ड्राइवरों को डराना -धमकाना , हमारी सत्यापित सेवाओं में विघ्न डालना और कुछ गैरका नूनी समूहों द्वारा जबरन सेवाएं बंद करवाना शामिल है. जिनके पास कोई वैध लाइसेंस या कानूनी अधिकार नहीं है।ऋषिकेश में सुरक्षित, वैध और समुदाय को सशक्त बनाने वाली परिवहन एवं स्थानीय सेवाएं उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता के बावजूद—जिनमें सत्यापित बाइक टैक्सी सेवाएं कानूनी लाइसेंस सहायता, टूरिज्म कंसियरज सेवाएं और डिजिटल शॉप फ्रंट शामिल हैं-हमारे फील्ड स्टाफ और ड्रा इवरों को लगातार धमकियों और उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। वेदांश के मुताबिक़, अचानक लगभग ३० लोग उनके घर के सामने आ गए और धामकी देने लग गए. उसके बाद उन्हें डर लग गया वे पुलिस की सरण में गए और कार्रवाई की मांग की गयी है. इसलिए उन्हूने FIR दर्ज करवाई है. उनके काम को रोका गया है और उन्हें नुक्सान हो रहा है. ऐसे में काम न करने देना गैर क़ानूनी है. मुझे उत्तराखंड सरकार की तरफ से काम करने का लासेंस दिया हुआ है. समूचे उत्तराखंड में हम कहीं भी काम कर सकते हैं. वेदांश के मुताबिक़, गैर कानूनी तत्व हमें ऋषिकेश की सेवा करने से नहीं रोक सकते हैं. अगर ये लोग नहीं माने और इसी तरह से धमकी, काम नहीं करने दिया जायेगा तो, उनके वकील ने कहा वे कोर्ट भी जा सकते हैं.
इस पर हमनें निम्नलिखित कदम उठाए हैं:
- ऋषि केश बाइक रेंटल वेलफेयर सोसाइटी के कुछ सदस्यों एवं अन्य के खिलाफ विधिवत एफआईआर दर्ज कराई गई
है। - इन गतिविधियों के पीछे वास्तविक लोगों की पहचान में पुलिस का पूरा सहयोग कर रहे हैं।
- इस मामले को हमने राज्य मानवाधिकार आयोग और अन्य उच्च अधिकारियों के पास उठाया है|
- स्थानीय हितधारकों को समाधान हेतु संवाद के लिए आमंत्रित किया गया है।
प्रेस वार्ता के दौरान वेदांस पांडे के साथ उनके वकील अरविन्द कुमार भी मौजूद थे.
