6 राज्यों में खूब चलेगी आंधी, बरसेंगे बादल… मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट; पढ़िए Weather Report

Ad
खबर शेयर करें -

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र कर्नाटक केरल और तमिलनाडु में 3 अप्रैल तक बिजली चमकने आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तर पश्चिम भारत में तापमान में 5 से 7 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है। 1 2 और 3 अप्रैल को मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान आंध्र प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में बिजली चमकने की संभावना है।

 मार्च का महीना खत्म होने जा रहा है। आमतौर पर होली के बाद तापमान में बढ़ोतरी होने लगती है, लेकिन शायद ये किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि मार्च की गर्मी मई-जून का अहसास कराएगी। देश के कई हिस्सों में मार्च में ही तापमान 40 के पार चला गया है।

मौसम विभाग ने पहले ही अप्रैल को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, अप्रैल की गर्मी इस बार रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। हालांकि आने वाले दिनों में कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Ad