आयुर्वेद में डेंगू का इलाज संभव खास बातचीत डॉ. महेंद्र राणा M.D. आयुर्वेद चिकित्सक

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तर भारत में डेंगू अपने पैर पसार रहा है जिससे हर दूसरा घर डेंगू से ग्रसित है, इसको लेकर लोगों में जागरूकता बहुत ही जरूरी है। इसके साथ-साथ क्या सावधानी बरते करें जिससे डेंगू से बचा जा सके। आधुनिक मेडिकल साइंस के साथ-साथ आयुर्वेद भी कारगर है डेंगू, टाइफाइड और बरसाती बीमारियो के लिए। आइए इन्ही मुद्दों पर चर्चा करते हैं “आरोग्य मेडिसिटी इंडिया” के फाउंडर डॉ महेंद्र राणा एम.डी. आयुर्वेद चिकित्सक से। जानेंगे डेंगू से बचने के लिए सावधानियां और उपचार। देखें वीडियो